'S' अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग कई मामलों में होते हैं विशेष, आइए जाने

S Naam Ke Log Kaise Hote Hain: वैदिक ज्योतिष शास्त्र (Vedic Astrology) के अनुसार नाम के पहले अक्षर का व्यक्ति के व्यक्तित्व पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है।;

Update: 2022-07-15 02:01 GMT

S Naam Ke Log Kaise Hote Hain: वैदिक ज्योतिष शास्त्र (Vedic Astrology) के अनुसार नाम के पहले अक्षर का व्यक्ति के व्यक्तित्व पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है। कैसा स्वभाव होता है उसका नाम भी उन्ही की तरह अक्षरों से शुरू होता है। यह वैदिक ज्योतिष द्वारा दी गई जानकारी है। लेकिन कई बार लोग इस बात पर विश्वास नहीं करते लेकिन यह पूर्णरूपेण सत्य है। आपको पता ही होगा नामकरण संस्कार के बारे में।

जब ज्योतिष गणना के अनुसार जातक का नाम रखने के लिए एक अक्षर निकाला जाता है। उसी अक्षर के आधार पर जातक का नाम तय किया जाता है। आज हम यस अक्षर वाले नाम के लोगों के स्वभाव, गुण एवं उनके भविष्य के बारे में जानने का प्रयास करेंगे।

करते हैं अनोखा कार्य

यस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग अनोखा कार्य करना पसंद करते हैं। वैदिक ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि जो कार्य इनके बस का नहीं होता उसे भी यह पूर्ण मनोभाव से करते हुए अपने मेहनत के बल पर सफलता अर्जित करते हैं।

कार्य क्षेत्र में करते हैं मेहनत

कहा गया है कि यस नाम वाले लोग अपने कार्यक्षेत्र में दिए गए दायित्व का पूरी मुस्तैदी के साथ निर्वहन करते हैं। इनका यही स्वभाव इन्हें अपने कार्य क्षेत्र में एक अलग पहचान देता है। इनकी एक विशेष आदत होती है कि यह कुछ नया सीखने की तथा नया करने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं।

होते हैं ईमानदार

कहा गया है कि यह लोग ईमानदार होने के साथ ही हंसमुख स्वभाव के बताए गए हैं। जीवन के अलग-अलग उतार-चढ़ाव में भी पूर्ण संयम के साथ रहते हैं। धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उनका प्रयास रहता है कि सच्चाई के साथ जीवन निर्वहन किया जाए।

इन लोगों को बताया गया है कि हंसमुख और शांत स्वभाव के होते हैं। इनके दोस्त जल्दी बनते हैं। जीवन में वैवाहिक संबंध पूरी ईमानदारी के साथ बिताते हैं।

नोट- इस समाचार में दी गई जानकारी सूचना मात्र है। इस पर पूर्ण भरोसा करने के पहले विशेषज्ञ से जानकारी प्राप्त करें। रीवा रियासत समाचार इसकी पुष्टि नहीं करता। 

Tags:    

Similar News