Old Purse Jyotish Upay: पुराने फटे पर्स में 1 रूपए का सिक्का डाल करे ये काम, बन जाएंगे मुकेश अंबानी जितने अरबो-खरबो के मालिक

Old Purse Jyotish Upay: पुराने फटे पर्स में 1 रूपए का सिक्का डाल करे ये काम, बन जाएंगे मुकेश अंबानी जितने अरबो-खरबो के मालिक! Put a coin of 1 rupee in the old torn purse, this work will become the owner of billions of billions like Mukesh Ambani;

Update: 2022-06-15 09:23 GMT

Old Purse Jyotish Upay: हम सभी की आदत होती है कि कोई भी चीज अगर खराब हो जाए तो उसे घर के बाहर कर देते हैं। फिर चाहे वह पैसा रखने वाला पर्स ही क्यों न हो। लेकिन क्या आपको पता है की फटा हुआ पर्स फेक देने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। अगर नहीं मालूम है तो जान लीजिए कि जिस पर्स में हम पैसा रखते हैं अगर वह खराब हो जाता है और उसे फेंक देते हैं तो माता लक्ष्मी को बहुत कष्ट होता है। पर्स का अपमान मतलब माता लक्ष्मी का अपमान माना जाता है। पुराने पर्स का क्या करें आइए इस संबंध में जानकारी ले।

अगर आप फटा पुराना पर्स बदलना चाहते हैं तो आप नया पर्स ले आइए। पुराने पर्स का सारा सामान नए पर्स में रखे। अब खाली हुए पुराने पर्स में 1 रूपये का सिक्का डालें और लाल कपड़े में लपेट कर रख दें। ऐसा करने से धन का संचय बना रहता है।

बताया गया है कि अगर आप नया पर्स रखना चाह रहे हैं तो पुराने पर्स को खाली कर सारा सामान नए पर्स में रख ले। इसके बाद पुराने पर्स में कुछ चावल के दाने डालें। कुछ देर डाला रहने दे। बाद में चावल को निकालकर नए पर्स में रख ले।

बताया गया है कि आप अपने पुराने पर्स को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख सकते हैं। रखने के पूर्व पर्स में 1 रूपये का सिक्का, थोड़ा सा चावल तथा रुमाल डालकर रखें। ऐसा करना शुभ बताया गया है।

Tags:    

Similar News