Mrityu panchak 2023: मृत्यु पंचक खत्म, आज से शुरू होंगे शुभ काम
Mrityu panchak 2023: 13 मई 2023 से मृत्यु पंचक (Panchak) की शुरुआत हुई थी आज 17 मई 2023 की सुबह पंचक खत्म हो गया है.
Mrityu panchak 2023, Panchak 2023 kab se hai: 13 मई 2023 से मृत्यु पंचक (Panchak) की शुरुआत हुई थी. 17 मई 2023 यानि आज बुधवार को सुबह 07 बजकर 39 मिनट पर मृत्यु पंचक खत्म हो गया है. ऐसे में आज से शुभ कार्यों की शुरुआत हो चुकी है. 13 मई से आज 17 मई तक ज्येष्ठ मास पंचक का साया रहा है. बता दे की Panchak के ये 5 दिन बेहद अहम् होते है. कहा जाता है की इन 5 दिनों तक शुभ कार्य बिलकुल भी नहीं करने चाहिए. धारणा है की इन 5 दिनों के अंदर यदि आप कोई भी शुभ कार्य करते है तो इनके परिणाम बेहद घातक होते है. यही नहीं पंचक के इन दिनों में मरने वाले व्यक्ति परिवार के अन्य 5 लोगों को भी साथ ले जाते हैं.
मृत्यु पंचक Mrityu panchak 2023 Kab se hai, मृत्यु पंचक 2023
पंचक बेहद ही खतरनाक माना जाता है. 13 मई यानि शनिवार से पंचक प्रारम्भ हो गया था. और इसका साया आज 17 मई तक रहा है. पंचक हो बेहद अशुभ माना जाता है. थोड़ा सा लापरवाही आपकी जान भी ले सकती है. 13 मई को पड़ने वाले पंचक को मृत्यु पंचक (Mrityu Panchak) कहा जाता है. ये बेहद ही दर्दनाक और घातक होता है.
क्या पड़ेगा असर Mrityu panchak 2023 Start Date, Mrityu panchak 2023 Start Time
-इस पंचक को मृत्यु पंचक कहते है.
- मृत्यु पंचक के दिन कोई नया कार्य करने पर दुर्घटना और बड़ी घटना का शिकार हो सकते है.
- 13 मई यानि शनिवार के दिन लगने के कारण इस पंचक में आपका वाद-विवाद, दुर्घटना, भारी चोट लगने का खतरा होता है.
- पंचक की वजह से देश में आगजनी और जनाक्रोश सहित कई घटनाएं हो सकती है.
- सड़क दुर्घटना के केस पंचक के दिनों सामने आ सकते है.