Mauni Amavasya 2022: भूलकर भी आज न करें ये गलती, आ सकता है बड़ा संकट
Mauni Amavasya 2022: आज मौनी अमावस्या है, इसे माघी अमावस्या भी कहते हैं. आज के दिन कुछ भी करना बहुत अशुभ माना जाता है.;
Mauni Amavasya 2022: आज 1 फरवरी 2022 को मौनी अमावस्या मनाई जा रही है, इसे माघी अमावस्या भी कहते हैं. मौनी अमावस्या के दिन कुछ भी करना बहुत अशुभ माना जाता है. सभी तरह की अमावस्याओं में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) को बेहद अहम माना गया है. मौनी अमावस्या के दिन स्नान, दान और भगवान विष्णु की पूजा करने से बहुत पुण्य मिलता है.
ऐसी मान्यता है कि मौनी अमावस्या को पूरे दिन मौन रहने से मुनि पद मिलता है. धर्म-शास्त्रों और ज्योतिष में मौनी अमावस्या के लिए कुछ खास नियम बताए हैं. इन नियमों का पालन न करने से बहुत पाप लगता है और कई कष्ट भोगने पड़ते हैं.
लेकिन कुछ ऐसे भी काम हैं जिन्हे आज के दिन भूलवश भी नहीं करना चाहिए, इनकी वजह से बेहद संकट भी आ सकते हैं. तो आज हम आपको उन कामों के बारे में बताने जा रहें हैं, जो मौनी अमावस्या को आपको नहीं करना चाहिए.
आज के दिन गलती से भी न करें ये काम
- मौनी अमावस्या का व्रत करने वाले लोग ना ही बिस्तर पर सोएं और ना ही तकिया का उपयोग करें. आज वे जमीन पर सोएं.
- अमावस्या के दिन सुई-धागे का उपयोग न करने की परंपरा है. लिहाजा आज इसका उपयोग करने से बचें.
- आज के दिन भोजन में नमक का उपयोग न करें. संभव हो तो केवल फल और मीठी चीजें ही खाएं.
- अमावास्या के दिन सुनसान जगहों पर जाएं क्योंकि मौनी अमावस्या पर कई नकारात्मक शक्तियां रात के अंधेरे में सक्रिय हो जाती हैं. खासतौर पर श्मशान घाट और कब्रिस्तान में न जाएं.
- मौनी अमावस्या के दिन किसी संत-महात्मा, भिक्षुक या गरीब का अपमान करना जिंदगी में संकट ला सकता है. आज के दिन इन लोगों को अपनी सामर्थ्यनुसार दान दें.
- वैसे तो मौनी अमावस्या को पूरे दिन मौन रहें. यदि ऐसा संभव न हो तो भी किसी को अपशब्द तो गलती से भी न कहें.
- नॉनवेज और शराब का सेवन न करें. किसी तरह का कोई नशा न करें.
- पति-पत्नी ब्रम्हचर्य का पालन करें.