Mahalakshmi Temple : रानी लक्ष्मीबाई इस मंदिर में दिवाली में पूजा करने आती थीं, देश में केवल तीन ही मंदिर

Mahalakshmi Temple : देश में स्थित तीन महालक्ष्मी मंदिर में से एक झांसी में स्थित है।

Update: 2022-10-21 06:48 GMT

Mahalaksmi Mandir Jhansi : दीपावली के त्यौहार में धन की देवी लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्त्व है, और महत्वपूर्ण बात यह है की देश में मात्र तीन ही महालक्ष्मी मंदिर (Mahalakshmi Mandir) स्थित हैं. जिनमें से एक झांसी में है. झांसी के इस महालक्ष्मी मंदिर (Mahalaksmi Mandir Jhansi) में भक्तों का तांता लगा ही रहता है. और दिवाली वाले दिन सुबह से लेकर शाम तक भीड़ रहती है। 

झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई दर्शन करने आती थीं

18 वीं शताब्दी में बने इस मंदिर में महारानी लक्ष्मीबाई (Rani Lakshmi Bai) विवाह के बाद जब झांसी (Jhansi) आ गई थीं जिसके बाद वे प्रतिदिन महालक्ष्मी मंदिर (Mahalakshmi Mandir) में दर्शन करने आती थीं. जिसके कारण इस मंदिर का नाम रानी लक्ष्मीबाई मंदिर (Rani Lakshmi Bai Temple) कहा जाने लगा. 

धनतेरस के दिन से लग जाती है भीड़ 

सूचना के अनुसार इस मंदिर में दर्शन करने लोग दूर-दूर से आते हैं। धनतेरस के पूर्व ही मंदिर को सजा दिया जाता है, और दिवाली वाले दिन यहां भक्तों की भीड़ जमा होती है। 

सरंक्षित स्मारक का दर्जा मिला 

बुंदेलखंड के प्रमुख मंदिरों में से एक महालक्ष्मी मंदिर को UP गवर्नमेंट द्वारा सरंक्षित किया गया है। वहीं मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग के द्वारा बेसिक फैसिलिटीज विकसित की जा रहीं हैं। 

भारत में तीन ही मंदिर हैं 

इतने विशाल देश में मात्र तीन ही महालक्ष्मी मंदिर स्थित हैं। जिनमे से एक झाँसी उत्तरप्रदेश में है और दो महाराष्ट्र में हैं। 

Tags:    

Similar News