Hindu Vrat List June 2023: प्रदोष व्रत 1 जून तथा जेष्ठ पूर्णिमा 4 को, जानें अगले महीने पड़ने वाले त्योहारों के बारे में

June Vrat List 2023: यह सप्ताह व्रत, पूजा तथा पवित्र नदियों में स्नान करने का है। इस सप्ताह में कई व्रत एवं त्यौहार पड़ रहे हैं इसलिए इसे बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है।;

Update: 2023-05-31 12:34 GMT

यह सप्ताह व्रत, पूजा तथा पवित्र नदियों में स्नान करने का है। इस सप्ताह में कई व्रत एवं त्यौहार पड़ रहे हैं इसलिए इसे बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है। आज 31 मई 2023 को निर्जला एकादशी है। निर्जला एकादशी पर जहां भगवान विष्णु की पूजा होगी। वहीं इसी सप्ताह 1 जून को भगवान भोलेनाथ त्रिनेत्र धारी का सबसे प्रिय प्रदोष व्रत है। वही इस सप्ताह के अंतिम दिन 4 जून को जेष्ठ पूर्णिमा है। इसी सप्ताह 30 मई को गंगा दशहरा जैसा पवित्र त्यौहार था। गंगा दशहरा के दिन माता गंगा इस धरती पर प्रकट हुई थी। इस दिन गंगा स्नान करने का बहुत बड़ा महत्व बताया गया।

इस सप्ताह पड़ने वाले त्यौहार

इस सप्ताह की शुरुआत 29 मई से हुई है। सप्ताह शुरू होते ही अगले दिन 30 मई दिन मंगलवार को गंगा दशहरा का पर्व बीत चुका है। जेष्ठ शुक्ल एकादशी जिसे निर्जला एकादशी का व्रत भी कहते हैं यह 31 मई को है। वही 1 जून को जेष्ठ शुक्ल द्वादशी है। इस दिन दुर्भाग्य नाशक सूर्य व्रत करने का बड़ा महत्व बताया गया है। 2 जून को जेष्ठ शुक्ल त्रयोदशी, 3 जून को जेष्ठ शुक्ल चतुर्दशी श्री सत्यनारायण व्रत तथा 4 जून को जस्ट पूर्णिमा का व्रत है इस दिन भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा की जाती है।

महत्वपूर्ण है निर्जला एकादशी

31 मई को निर्जला एकादशी है। वैष्णव संप्रदाय के लोग इस निर्जला एकादशी को बड़े ही विधि विधान से करते हैं। निर्जला एकादशी में एक घूंट जल पीना भी वर्जित है। दिनभर व्रत रहने के पश्चात दूसरे दिन पूजा के पश्चात भगवान का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया जा सकता है। निर्जला एकादशी का व्रत करने वाले लोगों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। इस व्रत के साधकों से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद देती हैं।

Tags:    

Similar News