Chipkali Ke Shubh Ashubh Sanket: घर में इस हालत में आए छिपकली नजर तो हो जाएं सावधान, आपकी जिंदगी में आने वाली है तबाही

chipkali ka ghar aana: कई लोग इसे सामान्य समझकर अनदेखा कर देते हैं तो कई लोग इससे बहुत डरते हैं और इन्हें घर से बाहर भगाने का प्रयास करते हैं.;

Update: 2023-04-26 13:31 GMT

Ghar Me Chipkali Ka Dikhna, Chhipkali Ke Sanket, Lizard In Homeकई लोग इसे सामान्य समझकर अनदेखा कर देते हैं तो कई लोग इससे बहुत डरते हैं और इन्हें घर से बाहर भगाने का प्रयास करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में छिपकली को लेकर कई सारी बातें कही गई हैं. कुछ लोग छिपकली का दिखना शुभ तो कुछ अशुभ बताते हैं.भारतीय ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार छिपकली को देवी लक्ष्मी का प्रतीक बताया गया है। छिपकली का दिखना एक शुभ संकेत है.

चलिए जानते है छिपकली के दिखने के शुभ अशुभ संकेत chipkali ka ghar aana

-यदि छिपकली आपकी गर्दन पर गिरती है तो इसे शुभ माना जाता है। ऐसा होने पर आप शुत्र पर विजय प्राप्त करते हैं।

-दिवाली के दिन आपको घर में छिपकली दिखाई दे, तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ हो सकता है.

- यदि आप किसी नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं और आपको घर में छिपकली दिखाई दे तो इसे आपके पूर्वजों के आगमन का संकेत माना जाता है.

-मंदिर के फर्श अगर छिपकली मृत पाए जाए तो समझिए आपको कोई आर्थिक हानि होने वाली है।

घर में मरी हुई छिपकली या मिट्टी में दबी मरी छिपकली दिखाई दे तो यह आपके लिए अशुभ संकेत होता है.

-इसके अलावा यदि आपको आपके घर में 2 से अधिक छिपकली आपस में लड़ती हुई दिखाई दे तो यह समझ लेना चाहिए कि घर के किसी व्यक्ति का बुरा हो सकता है.

Tags:    

Similar News