Can We Drink Alcohol In Sawan: सावन में पीते है शराब? सेहत-पैसा सबकुछ हो जाएगा नष्ट...जानिए पूरी अपडेट..

Alcohol in Saavan Month: सावन 2024 की शुरुआत हो चुकी है. भक्त शंकर जी को प्रशन्न करने के तरीके को तेजी से ढूढ़ रहे है.;

Update: 2024-08-08 20:40 GMT

Can We Drink Alcohol In Sawan, Sawan 2024 सावन 2024 की शुरुआत हो चुकी है. भक्त शंकर जी को प्रशन्न करने के तरीके को तेजी से ढूढ़ रहे है. कोई सावन के सोमवार को व्रत रह रहा है तो कोई अपनी मुराद पूरी करने के लिए पूजा पाठ में व्यस्त है. जैसा की आप लोग जानते है की सावन में ज्यादातर लोग शराब पीना और मीट खाना छोड़ देते हैं, इसके पीछे ज्यादातर लोग धार्मिक तर्क देते हैं, ऐसा माना जाता है कि सावन माह भगवान भोलेनाथ का प्रिय माह है, ऐसे में शराब पीना और मीट खाना धार्मिक नजरिए से ठीक नहीं होगा, जबकि कुछ लोग ऐसा नहीं मानते और वह शराब और मीट का सेवन करते रहते हैं जो उनके लिए भविष्य में हानिकारक सिद्ध होता है.

शराब का न करे सेवन

ज्योतिष के अनुसार, सावन में जो लोग शराब का सेवन करते हैं, उन्हें स्वास्थ्य, आर्थिक, पारिवारिक समस्याएं आती हैं. जिससे व्यक्ति मानसिक तनाव झेलता है. इसलिए सावन माह में मदिरा के सेवन से बचना चाहिए और अपना सारा ध्यान पूजा-पाठ, ध्यान और आत्म-शुद्धि पर ध्यान देना चाहिए. वैसे भी सावन में जो लोग व्रत नहीं करते हैं वे कोशिश करें कि इस पवित्र माह में मदिरा के साथ अंडा और मांस का सेवन बिल्कुल नहीं करें.

सावन के महीने में भक्त भगवान शिव की आराधना करते हैं, और इस दौरान पवित्रता और संयम बनाए रखने की कोशिश की जाती है.

गूगल में हो रहे ये कीवर्ड्स ट्रेंड्स

दरअसल सावन में लोगो के द्वारा कई कीवर्ड्स सर्च किये जा रहे है जिसमे Sawan Me Darun Nahi Peena Chahiye, Can We Drink Alcohol In Sawan, Sawan Me Sharab Peena Chahiye Ya Nahi, Alcohol in Saavan Month, Lord Shiva , Sawan 2024 , sawan 2024 dates , kya sawan main sharab pee sakte hain , dhatura , Cannabis , sawan ke upay , shiv pujan vidhi , Sawan Month , Sawan Shivratri 2024, sawan main sharab kyu nahi peena chahiye, sawan main sharab peene se kya hota hai, Can Shiva devotees drink alcohol, Can you drink alcohol while fasting Hindu, Can we drink beer in fast, Can we drink wine in Shravan month, Can you drink alcohol on Mahashivratri, Why Lord Shiva drink alcohol, Which Hindu god drink alcohol, Is drinking alcohol a sin in Hinduism, Sawan Me Drink Kare Ya Nahi, Savan Why alcohol and meat should be given up in Sawan, understand from the point of view of science, Health, Lifestyle है.

Tags:    

Similar News