Aaj Ka Rashifal 4 July: तुला वालों को धन हानि हो सकती है, इन राशि के जातकों के कदम चूमेगी सफलता, जानिए सोमवार का राशिफल
Rashifal Today in Hindi (आज का राशिफल सोमवार, 4 जुलाई 2022): तुला राशि वालों को धन हानि हो सकती है, इन राशि के जातकों के सफलता कदम चूमेगी. आइये जानते हैं कि मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि के जातको का राशिफल आज सोमवार को क्या है.;
Rashifal Today in Hindi (आज का राशिफल सोमवार, 4 जुलाई 2022): तुला राशि वालों को धन हानि हो सकती है, इन राशि के जातकों के सफलता कदम चूमेगी. आइये जानते हैं कि मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि के जातको का राशिफल आज सोमवार को क्या है.
आज का राशिफल सोमवार, 4 जुलाई, 2022 (Today's Horoscope Monday, 4 July, 2022)
मेष (Aries) राशिफल सोमवार, 4 जुलाई, 2022
मेष- आज के दिन मेष राशि वाले आलस्य से बचें और दिनचर्या को बिगड़ने न दें. सामाजिक मान मर्यादा में वृद्धि होगी. ऑफिस में किसी से विवाद न करें, वर्तमान समय में अपने काम से काम रखना चाहिए तो वहीं दूसरी ओर इंटरव्यू के लिए जाने वालों को तैयारी में कमी नहीं रखनी है. बड़े व्यापारियों को अच्छी खासी आमदनी प्राप्त होगी. यदि युवा वर्ग किन्हीं विवादों में फंस जाते हैं, तो उसे बहुत ही सूझबूझ के साथ निकलने का प्रयास करना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से बैक पेन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, भारी सामान उठाने से बचें. घर में मेहमानों के आने की संभावना है.
वृष (Taurus) राशिफल सोमवार, 4 जुलाई, 2022
वृष- आज के दिन शत्रुओं को परास्त करने में सफल हो पाएंगे. आप यदि टीम को लीड करते हैं, तो अनावश्यक ही उन पर कार्यभार बढ़ाने से बचें, और उन्हें उत्साहित करके रखें. बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी आपके कंधों पर आ सकती है. व्यापार में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा. यदि कानून से संबंधित कोई कार्य अटका हुआ हो तो आज अवश्य निपटा ले. बच्चों की सेहत और उनके खानपान पर विशेष ध्यान दें. हेल्थ में वजन बढ़ने से रोकना होगा. रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए उनको समय देना अति आवश्यक है, तो वहीं संतान के साथ समय व्यतीत करने से दोनों एक दूसरे को समझ सकेंगे.
मिथुन (Gemini) राशिफल सोमवार, 4 जुलाई, 2022
मिथुन- आज के दिन निवेशों से लाभ मिलने की संभावना है, तो वहीं दूसरी ओर जनसंपर्कों से भी अच्छा लाभ कमा पाने में सफल होंगे. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को तरक्की के साथ प्रमोशन मिलने की शुभ सूचना मिलेगी. व्यापार में लोन लेने की प्लानिंग करने वाले प्रयास जारी रखें. युवा वर्ग भाषा शैली ठीक करने पर फोकस करें, नहीं तो सार्वजनिक रूप से अपमान का सामना करना पड़ सकता है. हेल्थ में स्किन से संबंधित रोगों से बचने के लिए नए ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रयोग संभलकर करना चाहिए. घर का पुनर्निर्माण या उसके सौंदर्यीकरण का काम करवाने का समय है. परिवार की ओर से सुखद समाचार प्राप्त होगा.
कर्क (Cancer) राशिफल सोमवार, 4 जुलाई, 2022
कर्क- आज के दिन कामकाज के मुख्य बिन्दुओं पर विशेषकर ध्यान रखें. तनावों से छुटकारा पाने के लिए संगीत का सहारा लेना चाहिए. आजीविका के क्षेत्र में खुद को एक्टिव रखना है. शोधपरक कार्य में लगे लोगों के लिए समय अच्छा है. भविष्य में व्यापार को मुनाफे की ओर ले जाना चाहते हैं तो नेटवर्क को अभी से मजबूत करें. सेहत में बीमार रहने वालों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए अन्यथा शारीरिक अत्यधिक पीड़ा से ग्रसित हो सकते हैं. मोबाइल या लैपटॉप चार्जिंग में लगा कर प्रयोग न करें. पारिवारिक वातावरण आनन्दित रहेगा, सभी के साथ किसी मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं.
सिंह (Leo) राशिफल सोमवार, 4 जुलाई, 2022
सिंह- आज के दिन सिंह राशि वाले ऊर्जावान महसूस करेंगे, और तनावों से भी मुक्ति मिलेगी. नौकरी से संबंधित मामलों दिन काम मध्य बेहद सजग रहने वाला है. संस्थान में बदलाव का विचार मन में आ सकता है. उच्चाधिकारी आप पर कार्य का बोझ बढ़ा सकते हैं. व्यापार में धन संबंधित मामलों में ईमानदारी रखनी है, धोखाधड़ी करना महंगा पड़ सकता है. युवा वर्ग यदि अन्तर्मुखी हैं तो उन्हें लोगों से मिलना जुलना चाहिए, नए मित्र भी बनाने चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से एक ओर खानपान में मोटे अनाज को शामिल करना है, तो दूसरी ओर फलों को भोजन में जोड़ें. घर का सकारात्मक माहौल आपके तनाव रहित रखेंगा.
कन्या (Virgo) राशिफल सोमवार, 4 जुलाई, 2022
कन्या- आज के दिन उज्जवल भविष्य के लिए आपको लगातार मेहनत करनी पड़ेगी. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को किसी के मार्गदर्शन पर चलना लाभकारी सिद्ध होगा. बड़े कारोबारियों को सरकार की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है. युवा वर्ग गुरु, माता-पिता या वरिष्ठ की सलाह पर ही आगे बढ़े. उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए विद्यार्थियों की योजना सफल हो सकती है. सेहत को लेकर आज आंखों का विशेष ख्याल रखें, यदि दर्द हुआ जलन की शिकायत हो तो चेकअप अवश्य करा लेना चाहिए. इस राशि की महिलाओं को हिसाब किताब पक्का रखना होगा, घर में जो भी खर्च करें उसका लेखा-जोखा आपके पास होना चाहिए.
तुला (Libra) राशिफल सोमवार, 4 जुलाई, 2022
तुला- आज का दिन तुला राशि वालों के लिए कामकाज में भरा रहेगा, लेकिन यह मेहनत उन्नति की ओर ले जाएंगी. आर्थिक नुकसान की आशंका है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक आइटम खराब हो सकता है. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ अहंकार की लड़ाई नहीं लड़नी है, ध्यान रहें बॉस तक शिकायत गयी तो नौकरी के लिए यह ठीक नहीं होगी. टेलीकम्युनिकेशन के बिजनेस में मुनाफा कमाएंगे. युवा वर्ग की संगति बिगड़ने के आसार हैं. ऐसे में अभिभावक इस राशि की संतान पर पैनी निगाह रखें. अनिद्रा स्वास्थ्य में गिरावट की मुख्य वजह होगी. परिवार में धार्मिक आयोजन होंगे. अपनों के साथ नाराज होकर घर का माहौल तनावपूर्ण न करें.
वृश्चिक (Scorpio) राशिफल सोमवार, 4 जुलाई, 2022
वृश्चिक- आज के दिन वृश्चिक राशि वालों को प्रसन्न रहना होगा यदि बहुत दिनों से कहीं जाने का प्लान बन रहा हो तो आज अवश्य जाना चाहिए. आजीविका के क्षेत्र में दूरगामी दृष्टि को बनाए रखें. व्यापार में यदि महिला पार्टनर है तो उनके भाग्य से व्यापार में लाभ की पूर्ण संभावना है. युवा वर्ग को सही मार्ग पर चलना होगा, इस बार भ्रमित हो सकते हैं, तो वहीं विद्यार्थियों को सकारात्मक रहें. सेहत में आज माइग्रेन के रोगियों को विशेषकर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बड़े भाई के साथ समय व्यतीत करें, साथ ही अपनों के साथ वर्तमान समय में कम्युनिकेशन गैप नहीं करना चाहिए.
धनु (Sagittarius) राशिफल सोमवार, 4 जुलाई, 2022
धनु- आज के दिन आर्थिक ग्राफ बढ़ेगा, उधार में दिए पैसे मुनाफे के रूप में मिल सकते हैं. कामकाज को लेकर सकारात्मक रहना है, तभी तो लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे. साझेदारी में व्यापार करने वालों को मुनाफ़ा प्राप्त हो सकता है, तो वहीं लाभ के लिए नेटवर्किंग की मदद लें. युवा वर्ग खुद को सकारात्मक रखें, जिन कामों में मन नहीं लग रहा था उसमें पुनः लगना होगा. हेल्थ में मादक पदार्थों का सेवन करने से बचें, क्योंकि यह रोग ग्रसित करने वाले हैं. घरेलू परेशानियों से जूझना पड़ रहा है, तो विवादों से बचते हुए अपनों के साथ सामंजस्य बैठाकर चलने की सलाह है.
मकर (Capricorn) राशिफल सोमवार, 4 जुलाई, 2022
मकर- आज के दिन आप लाभ को लेकर काफी सक्रिय रहेंगे, लेकिन ग्रहों की स्थितियां भी आपको निराश होने का मौका नहीं देने वाली. कामकाज को लेकर भाग्य का साथ मिलेगा तो वहीं जिन भी कार्यों को हाथ को करने की ठान लेंगे वहां जल्द पूर्ण हो जाएंगे. खुदरा व्यापारी और दवा से संबंधित कार्य करने वालों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेंगे. युवाओं के लिए दिन कंपटीशन से भरा रहने वाला है, सजग रहते हुए इसमें पास होना है. स्टोन के रोगी परेशान हो सकते हैं, यदि आप ऑपरेशन कराने का विचार कर रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह पर आगे बढ़े. घरेलू खर्चों पर पैनी निगाह रखें.
कुंभ (Aquarius) राशिफल सोमवार, 4 जुलाई, 2022
कुम्भ- आज के दिन कामकाज को लेकर आप काफी सजग रहेंगे तो वहीं कला का प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटना है. नौकरी में यदि बदलाव का विचार बना रहे हैं तो सैलरी को वरीयता दें, आर्थिक ग्राफ बढ़ाने का समय चल रहा है. कपड़े के कारोबारियों को नया स्टॉक पर पैनी निगाह रखनी होगी, साथ ही ग्राहकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए ऑफर आदि का प्रचार कर सकते हैं. युवा वर्ग अपना काम स्वयं करें, नहीं तो वरिष्ठों के कोप को सहना पड़ सकता है. नियमित व्यायाम ही, आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाएगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, ऐसे में उनका ख्याल रखें.
मीन (Pisces) राशिफल सोमवार, 4 जुलाई, 2022
मीन- आज के दिन सकारात्मक विचार व्यक्तित्व में बढ़ोतरी करेगा, इससे लोगों के बीच आकर्षित का केन्द्र बनेंगे. षड्यंत्रकारी लोगों से बचकर रहें, ऐसे में नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर वह आपको ठग सकते हैं. व्यापार में यदि कोई बड़ा लेनदेन करने जा रहे हैं तो भरोसेमंद लोगों का चुनाव करना होगा. युवाओं को कार्य करने से पहले प्लान बना लेनी चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से शुगर पेशेंट को सजग रहने की सलाह है, तो वहीं दूसरी ओर खानपान पर भी संयम बरतने की जरूरत है. घर में सबके साथ हंसी मजाक का माहौल बनाए रखना चाहिए घूमने फिरने की प्लानिंग भी बन सकती है.
-------
Aaj ka Rashifal, 4 July 2022 Rashifal, Today Rashifal, Monday 4 July Rashifal, Rashifal in hindi, Monday Horoscope, Somwar Rashifal, Latest Rashifal, Rashifal, Today Horoscope, Daily Horoscope, Aries ,Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces, मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन, Adhyatma, Rashi Fal, Aaj meri Rashi kya kahti hai