Aaj Ka Rashifal 30 June: सोच समझकर निर्णय लें मिथुन राशि वाले, कन्या वालों को मिलेगी ख़ुशी, जानिए गुरुवार का राशिफल

Rashifal Today in Hindi (आज का राशिफल गुरुवार, 30 जून 2022): सोच समझकर निर्णय लें मिथुन राशि वाले, कन्या वालों को मिलेगी ख़ुशी. आइये जानते हैं कि मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि के जातको का राशिफल आज गुरुवार को क्या है.;

Update: 2022-06-29 18:06 GMT

aaj ka rashifal

Rashifal Today in Hindi (आज का राशिफल गुरुवार, 30 जून 2022): आज मिथुन राशि के लोगों को हर निर्णय बेहद सोच समझकर लेना चाहिए. कन्या राशि वालों को आज खुशखबरी मिल सकती है. आइये जानते हैं कि मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि के जातको का राशिफल आज गुरुवार को क्या है.

आज का राशिफल गुरुवार, 30 जून, 2022 (Today's Horoscope Thursday, 30 June, 2022)

मेष (Aries) राशिफल गुरुवार, 30 जून, 2022

आज राशि स्वामी मंगल व चन्द्रमा गोचर शुभ है. दशम शनि व्यवसाय में नवीन उत्तरदायित्व दे सकता है. जॉब को लेकर तनाव रहेगा. रिश्तों में विवाद की संभावना है. सुखद यात्रा के संयोग हैं. लाल व सफेद रंग शुभ है.

वृष (Taurus) राशिफल गुरुवार, 30 जून, 2022

आज का दिन धार्मिक यात्रा के लिए समय का है. धन का आगमन हो सकता है. जॉब में नवीन अवसर की तरफ अग्रसर होंगे. हरा व नारंगी रंग शुभ है. चन्द्रमा व मंगल के बीज मंत्र का जप करें.

मिथुन (Gemini) राशिफल गुरुवार, 30 जून, 2022

आज के दिन व्यवसाय परिवर्तन सम्बन्धी कोई भी निर्णय सोच समझ कर ही लें. नए व्यवसाय की तरफ बढ़ सकते हैं. सफेद व आसमानी रंग शुभ है. राहु के द्रव्यों उड़द का दान करें.

कर्क (Cancer) राशिफल गुरुवार, 30 जून, 2022

गुरु नवम व चन्द्रमा मन का कारक ग्रह है जो कि आज 06:25 pm के बाद इसी भाव में सवा दो दिन रहेंगे. व्यावसायिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे. हरा व आसमानी रंग शुभ है. कोई बकाया धन मिलेगा. हनुमान जी की उपासना करें. पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें.

सिंह (Leo) राशिफल गुरुवार, 30 जून, 2022

इस राशि से एकादश गोचर कर रहा चन्द्रमा व्यवसाय में किसी नवीन अनुबंध से लाभ देगा. आज किसी भी धार्मिक योजना को टालना ठीक नहीं है.पीला व नारंगी रंग शुभ है. सुंदरकांड का पाठ करें. मूंग का दान करें.

कन्या (Virgo) राशिफल गुरुवार, 30 जून, 2022

सूर्य नवम, चन्द्रमा दशम तथा गुरु सप्तम हैं. व्यवसाय में सफलता से प्रसन्नता होगी. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. लाल व आसमानी रंग शुभ है. गाय को गुड़ व केला खिलाएं. मेष राशि के मित्रों से लाभ हो सकता है.

तुला (Libra) राशिफल गुरुवार, 30 जून, 2022

चन्द्रमा मिथुन व सूर्य भी उसी में है. जॉब को लेकर प्रोमोशन की बात संभव है. कनकधारास्तोत्र का पाठ करें. आज मेष व मिथुन मित्रों का सहयोग मिलेगा. सफेद व नारंगी रंग शुभ है. धन के अपव्यय पर नियंत्रण रखें.

वृश्चिक (Scorpio) राशिफल गुरुवार, 30 जून, 2022

चन्द्रमा 06:35 pm के बाद सवा दो दिन के लिए भाग्यभाव में रहकर शुभ फल देंगे.आज का दिन मीडिया व मैनेजमेंट जॉब के लिए सफलता का है. मेष व मकर राशि के मित्र आपके लिए आज हेल्पफुल हैं. लाल व हरा रंग शुभ है. उड़द का दान करें.

धनु (Sagittarius) राशिफल गुरुवार, 30 जून, 2022

आज सूर्य व चन्द्रमा इसी राशि से सप्तम है. जॉब व व्यवसाय को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी. व्यवसाय में नवीन अनुबंध से उन्नति के संकेत हैं. बैंगनी व आसमानी रंग शुभ है. उड़द का दान करें.

मकर (Capricorn) राशिफल गुरुवार, 30 जून, 2022

सूर्य व चन्द्रमा खष्ठम भाव में रहेंगे. शनि इसी से द्वितीय हैं. हेल्थ के प्रति सावधान रहें. व्यवसाय में प्रोग्रेस है. व्यवसाय में किसी निर्णय को लेकर असमंजस में रहेंगे. लाल व बैंगनी रंग शुभ है.

कुंभ (Aquarius) राशिफल गुरुवार, 30 जून, 2022

गुरु द्वितीय व चन्द्रमा इस राशि से पँचम शिक्षा में लाभ का योग बना रहे हैं. व्यवसाय में नवीन कार्य आरंभ होंगे. मंगल आत्मबल में वृद्धि करेंगे. बैंगनी व लाल रंग शुभ है. भगवान विष्णु जी की उपासना करें. अन्न दान करना श्रेयष्कर है.

मीन (Pisces) राशिफल गुरुवार, 30 जून, 2022

06:35 pm के बाद सवा दो दिन चन्द्रमा पँचम बहुत ही मंगलकारी है. शुक्र बिजनेस में उन्नति होगी. चन्द्रमा आज इसी राशि से दशम भाव में है. इससे कर्म भाव में शुभता बढ़ती है. आफिस के कार्यों में व्यस्त रहेंगे. पीला व सफेद रंग शुभ है.


<
www.rewariyasat.com
>
(https://www.rewariyasat.com/web-stories/never-search-these-things-on-google-you-may-be-in-jail-1712)


—————————————

Aaj ka rashifal, 30 June 2022 Rashifal, Today Rashifal, Thursday 30 June Rashifal, Rashifal in hindi, Thursday Horoscope, Guruwar Rashifal, Latest Rashifal, Rashifal, Today Horoscope, Daily Horoscope, Aries ,Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces, मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन, Adhyatma, Rashi Fal, Aaj meri Rashi kya kahti hai, Rewa Riyasat Rashifal

Tags:    

Similar News