सतना में कुएं में दम घुटने से तीन लोगों की मौत, दो बेहोश

सतना के केउमरी गांव में एक दर्दनाक घटना में कुएं में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई। दो अन्य लोग बेहोश हो गए।;

facebook
Update: 2024-06-06 14:36 GMT
सतना में कुएं में दम घुटने से तीन लोगों की मौत, दो बेहोश
  • whatsapp icon

मध्यप्रदेश के सतना जिले के केउमरी गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक कुएं में गाय गिर गई थी। उसे बचाने के लिए तीन लोग नीचे उतरे थे, लेकिन काफी देर तक जब वे बाहर नहीं आए तो दो अन्य युवक भी उनकी मदद करने के लिए कुएं में उतरे। इस दौरान, कुएं में जहरीली गैस बनने से सभी पांचों लोगों का दम घुट गया।

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक बेहोश हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि कुआं काफी समय से बंद पड़ा था और उसमें कचरा और पत्तियों का ढेर था। इसी से जहरीली गैस बन गई होगी। गुरुवार को शवों के पोस्टमॉर्टम करा रहे हैं। इसके बाद ही मौत का कारण सामने आ पाएगा।

Tags:    

Similar News