युवती से छेड़छाड़ कर देता था जान से मारने की धमकी, सतना युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज
सतना. सतना जिले के युवक कांग्रेस शहर कार्यकारी अध्यक्ष के खिलाफ थाना में FIR दर्ज हुई है. कार्यकारी अध्यक्ष पर आरोप है की उसने युवती से छेड़छ;
सतना. सतना के युवक कांग्रेस शहर कार्यकारी अध्यक्ष के खिलाफ थाना में FIR दर्ज हुई है. कार्यकारी अध्यक्ष पर आरोप है की उसने युवती से छेड़छाड़ एवं जान से मारने की धमकी दी है.
जानकारी के मुताबिक़ सतना के महिला थाना में एक पीड़ित युवती के बयान के आधार पर कांग्रेस के युवक शहर कार्यकारी अध्यक्ष विमलेश तिवारी उर्फ़ बबलू के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध हुआ है. कार्यकारी अध्यक्ष पर आइपीसी की धारा 354, 354डी, 294, 506 के तहत अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दी है. हांलाकि अभी तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
शहडोल में बड़ा हादसा, खदान धसने से 6 की मौत, 4 गंभीर, कई लोगों के दबे होने की आशंका
पीड़ित युवती ने शिकायत में कहा है की कांग्रेस का युवक शहर कार्यकारी अध्यक्ष विमलेश तिवारी पिता राजकुमार सिंह तिवारी निवासी उतैली द्वारा उससे छेड़छाड़ की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई. वह उस पर अपने साथ काम करने का दबाव बनाता है.
युवती का आरोप है की शादी हो जाने के बावजूद भी वह उसका पीछा करता है, रास्ता रोकता है और छेड़छाड़ करता है. 10 जून को जब वह अपने ससुराल जा रही थी तब आरोपित द्वारा उसके साथ अश्लील हरकतें की गई. इसके पूर्व भी पीड़िता द्वारा आरोपित के विरुद्ध कई बार शिकायत की है.