UPSC में SATNA के विनायक और आशीष का चयन, जिले में फैली ख़ुशी की लहर
सतना: UPSC (संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2019 ) में मध्यप्रदेश के कई छात्रों का चयन हुआ. आपको बता दे की SATNA जिले के दो छात्रों का चयन यूपीएससी में चयन होने से पूरे शहर में ख़ुशी की लहर है.
सतना के विनय चमडिय़ा की 322 वीं और आशीष सिंह की 490 वीं रैंक लगी है। विनायक ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए कहा कि सेल्फ स्टडी पर फोकस करें और स्वयं के नोटस तैयार करें। इंजीनियर होने के बाद भी समाजशास्त्र विषय के चुनाव के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह उनकी अभिरुचि का विषय था।
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा-2019 में 490 वीं रैंक पर कामयाब रहे यहां के आशीष सिंह की यह दूसरी कोशिश थी। उन्होंने कहा कि वह आईएएस आफीसर बनना चाहते हैं, इसलिए एक और चांस लेंगे।
REWA-SATNA, SIDHI-SINGRAULI में कोरोना विस्फोट, बंदियों समेत 68 पॉजिटिव और महिला समेत 3 की मौत
रीवा: REWA-SATNA, SIDHI-SINGRAULI में कोरोना ने अपनी पकड़ बना ली है. कोरोना के फूटते विस्फोट ने अब रात-दिन की नींद हराम कर दी है. कोरोना के बढ़ते मामले को देख सरकार भी अब हाई अलर्ट में आ गई है. जिलों के कलेक्टर भी कोरोना के रोकथाम के लिए पसीने बहा रहे है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के एक दिन में जिसमें रीवा के 23, सिंगरौली में 25 और सतना-सीधी में 10-10 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आपको बता दे की अधीक्षक डॉ. पीके लखटकिया के मुताबिक रीवा के मऊगंज क्षेत्र निवासी शिवकुमार गुप्ता (60) और शहर के घोघर निवासी फहरुद्दीन (61) की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों कैंसर पीडि़त थे। गुप्ता के गले में कैंसर था। फेफड़े में इंफेक्शन बढ़ाने से दमतोड़ दिए। जबकि फहरूद्दीन के किडनी में कैंसर होने से इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा सतना जिले के सिद्धार्थ निगर निवासी कविता कोल (40) के पित्ताशय में इंफेक्शन फैल गया। तीनों की रिपाोर्ट पॉजिटिव आई है।
केन्द्रीय जेल, जेपी सीमेंट कंपनी में कोरोना पहुंच गया। जिले में बीते 24 घंटे के भीतर 23 संक्रमित हो गए। शाम को 13 पॉजिटिव आए हैं। इनमें तीन की जांच रिपीट हुई है। जिले के सगरा थाने में पकड़े गए चोर को पुलिस ने जेल भेज दिया। केन्द्रीय जेल में पहुंचने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जेल परिसर में कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर हडकंप मच गया। कैदी को अलग वार्ड में रखा गया है। जेल परिसर को पूरी तरह सेनेटाइज किया गया।