Satna Bus Accident: धू-धू कर जलने लगी यात्रियों से भरी बस, मचा हड़कम्प

Satna Bus Accident News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna District) में एक यात्री बस में आग लगने से हड़कम्प मच गया;

Update: 2021-12-10 13:29 GMT
sidhi mp news
  • whatsapp icon

सतना (Satna) खचाखच यात्रियों से भरी हुई बस में अचानक आग भड़क गई। इस घटना में बस सबार यात्रियों में हड़कम्प मच गया। घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna District) के सोहवल मंदिर के पास की है। स्थानिय लोगो की मदद से बस में लगी आग को जल्द ही बुझा लिया गया। जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गई। वही सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुच गया था।

जानकारी के तहत कोच बस यात्री भरकर कोटा जा रही थी। सोहवल मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह जब बस पहुची तो यह घटना हो गई।

बस चालक की सूझबूझ आई काम

बताया जा रहा है कि यात्री बस में लगी आग को बस का चालक देख लिया और वह समय गंवाए बिना बस को रोकने के साथ ही यात्रियों को बस से बाहर उतरने के लिए आवाज लगाना शुरू कर दिए। बस में सवार यात्री बस से बाहर निकल गए। तब तक बस से धुंए का गुबार निकालना शुरू हो गया। वही इंजन में लगी आग को जल्द ही बुझा लिया गया। जिससे बस के यात्री एवं वाहन दोनों सुरक्षित बच पाएं।

Tags:    

Similar News