मैहर शारदा मंदिर की बंद की जाएगी रोपवे सेवा, भक्तों को सीढ़ियों से जाना होगा माँ के धाम
अगले कुछ दिनों मैहर शारदा शारदा माता मंदिर की रोपवे सेवा बंद की जाएगी जिसके कारण भक्तों को माँ के धाम सीढ़ियों से जाना होगा।;
सतना जिले (Satna District) के मैहर (Maihar) में स्थित माँ शारदा देवी धाम (Maa Sharda Dham) में आने वाले भक्तो को मंदिर तक पहुंचाने के लिए रोपवे (Ropeway) की सुविधा बनाई गई है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि फिलहाल रोपवे को बंद किया जा रहा हैं।
यह है वजह
रोपवे के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मन्दिर प्रशासक धर्मेन्द्र मिश्रा ने बताया कि भक्तो की सुविधा के लिए दामोदर रोपवे का संचालन किया जा रहा है। अगले माह शुरू हो रहे नवदुर्गा उत्सव के मद्देनजर रोपवे का मेंटिनेंस कराया जाएगा। इसके लिए आगामी 21 से 24 सितंबर 2021 तक रोपवे बंद रहेगा। इस अवधि में शारदा माता मैहर (Sharda Mata Maihar) पहुचने वाले भक्तों को माता का दर्शन लाभ लेने के लिए सीढ़ी से रास्ता तय करना पड़ेगा।