मोनू सिंह पीटीएस की लोही नहर में डूबने से मौत, 3 घंटे बाद SDRF की टीम ने शव बरामद किया
रीवा के लोही में नहाने के दौरान मोनू सिंह नाम के युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई।;
रीवा के लोही में नहाने के दौरान ज्ञानेन्द्र सिंह उर्फ मोनू सिंह पीटीएस नाम के युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। 3 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद युवक का शव एसडीआरएफ़ की टीम ने बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने दोस्त के साथ शनिवार की दोपहर 3 बजे बिछिया थाना अंतर्गत लोही स्थित नहर में नहाने के लिए गया हुआ था। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और पैर फिसल गया। वह नहर में डूब गया। जिससे युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना साथ में मौजूद दोस्त ने पुलिस को दी। पुलिस SDRF टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को ढूढ़्ने का अभियान शुरू किया गया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव नहर से बाहर निकाला जा सका। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। मामले में बिछिया थाना पुलिस मृतक के दोस्त से पूछताछ कर रही है।