रीवा: बस की चपेट में आने से युवक की मौत
रीवा जिले (Rewa District) के हनुमना थाना क्षेत्र (Hanumana Police Station) में सोमवार की दोपहर यूपी से रीवा जा रही बस ने युवक को ठोकर मार दी।
रीवा जिले (Rewa District) के हनुमना थाना क्षेत्र (Hanumana Police Station) में सोमवार की दोपहर यूपी से रीवा जा रही बस ने युवक को ठोकर मार दी। दुर्घटना के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि दुर्घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करते हुए आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अडे़ रहे। इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच तीखी बहस भी हुई।
पुलिस ने बताया कि हनुमना थाना के समीप युवक यूपी से रीवा की तरफ गौतम ट्रेवल्स की बस जा रही थी। इसी दरमियान जैसे ही बस हनुमना थाना के समीप पहुंची अचानक एक युवक की चपेट में आ गया। बस की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अभी युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
नशे में था युवक
पुलिस ने बताया कि युवक के शव को हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवा दिया गया है। जांच में पता चला है कि युवक नशे में था। अचानक ही युवक बस के सामने आ गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
लगता रहता है जाम
बताया गया है कि हनुनमा पुराना थाना के समीप सड़क तक दुकानें लगी रहती है। सड़क में दुकानें लगी होने के कारण यहां सुबह-शाम जाम की स्थिति बनी रहती है। इसी मार्ग से बस-ट्रक सहित अन्य वाहन निकलते रहते हैं। अगर यह कहा जाय कि यहां बनने वाले जाम के लिए यहां की पुलिस पूरी तरह से जिम्मेदार है तो अतिशयोक्ति न होगा।
इनका कहना है
हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा युवक की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं। जांच में पता चला है कि युवक नशे में था।