रीवा में आज तीन दिन बाद लगेगी वैक्सीन, COVISHIELD की पहली और दूसरी डोज लगवा सकेंगे, 25 हजार के टीकाकरण का लक्ष्य

रीवा. तीन दिनों बाद आज से फिर रीवा में टीकाकरण शुरू हो जाएगा. शॉर्टेज के चलते रीवा जिले के सभी केन्द्रो में टीकाकरण 11 जुलाई से बंद था. बुधवार को रीवा में COVISHILED की पहली एवं दूसरी डोज लगाई जाएगी. जिले में आज 25 हजार लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से गाँवों में 15 हजार तो शहर में 10 हजार लोगों का टीकाकरण करना सुनिश्चित किया गया है. 

Update: 2021-07-14 08:40 GMT

रीवा. तीन दिनों बाद आज से फिर रीवा में टीकाकरण शुरू हो जाएगा. शॉर्टेज के चलते रीवा जिले के सभी केन्द्रो (COVID 19 Vaccination Centre in Rewa) में टीकाकरण 11 जुलाई से बंद था. बुधवार को रीवा में COVISHILED की पहली एवं दूसरी डोज लगाई जाएगी. जिले में आज 25 हजार लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से गाँवों में 15 हजार तो शहर में 10 हजार लोगों का टीकाकरण करना सुनिश्चित किया गया है. 

टीकाकरण महाअभियान के तहत 14 जुलाई को रीवा जिले में सिर्फ COVISHILED वैक्सीन के ही टीके लगाए जाएंगे. इसमें 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. पहली एवं दूसरी डोज लगवाने वालों के लिए समीपी टीकाकरण केंद्र में जाकर टोकन प्राप्त कर वैक्सीन शॉट लेने की अपील रीवा रियासत एवं जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. 

शहर के इन 25 केन्द्रों में लगेगी वैक्सीन

बताया गया कि शहर के आयुर्वेद अस्पताल निपनिया, सरस्वती स्कूल दीनदयालधाम पड़रा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरी, संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र ढेकहा, मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल विश्वविद्यालय रोड, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोदाबाग और जनता कालेज अनंतपुर में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है.

इसी तरह सरस्वती स्कूल इंदिरा नगर, गायत्री स्कूल अरूण नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रतहरा, पीके स्कूल सिरमौर चौराहा, मानस भवन शिल्पी प्लाजा के पास, जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर, आर्य समाज विद्यालय घोघर, गोरहा गुरूद्वारा सब्जी मंडी, संजय गांधी अस्पताल के मनोरोग विभाग में वैक्सीन लगनी है.

वहीं कमला नेहरू स्कूल बाणसागर कालोनी, वेदान्ता स्कूल छत्रपति नगर, एसएएफ चौराहा के समीप सिंधु भवन, वार्ड क्रमांक 45 कुठुलिया में राशन दुकान के पास, वार्ड क्रमांक 32 नंदछाया भवन सोनी बिल्डिंग के सामने, कन्या स्कूल घोघर, शासकीय एसके स्कूल में वार्ड क्रमांक 34 और शासकीय एसके स्कूल में ही वार्ड क्रमांक 35 के लिए और स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरहुला कालोनी में टीका लगेगा.

Tags:    

Similar News