रीवा में लाड़ली बहना योजना को लेकर आई अपडेट, रीवा कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
Rewa MP News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) से कलेक्ट्रेट से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अनुभाग स्तरीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की।
Rewa MP News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) से कलेक्ट्रेट से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अनुभाग स्तरीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर लाडली बहना योजना के पंजीयन में लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करायें ताकि 20 अप्रैल तक जिले में इस योजना के 90 प्रतिशत तक के पंजीयन के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार से वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा कलेक्टर ने लाडली बहना योजना की जनपदवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि प्रतिदिवस का जो लक्ष्य नियत किया गया है उसमें प्रगति धीमी है अत: अधिकारी इसमें गति लायें साथ ही 13 अप्रैल को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं की बैठक लेकर आपेक्षित प्रगति के लिये निर्देशित करें बैठक में शिविर प्रभारी भी उपस्थित रहे।
रीवा कलेक्टर ने जानकारी दी कि घर-घर जाकर महिलाओं को शिविर में आने के लिये प्रेरित करें तथा उनका शत-प्रतिशत पंजीयन करें। जिन ग्राम पंचायतों में न्यून प्रगति हो उन्हें नोटिस दें। कलेक्टर ने जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को भी भ्रमण कर योजना में 20 अप्रैल तक निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति कराने के निर्देश दिये।