रीवा में दर्दनाक हादसा, खेत में फंसा ट्रैक्टर निकाल रहा था पिता, एक्सीलेटर देते ही बेटे पर पलटा, हो गई मौत
Rewa / रीवा। लौर थाना क्षेत्र के बमुरिया गांव के रहने वाले एक परिवार पर मंगलवार भारी रहा। धान लगाने खेत तैयार करते समय ट्रैक्टर गीली मिट्टी में फंस गया। ट्रैक्टर निकालने में परेशान पिता को देखकर पुत्र उनकी मदद के लिए गया। लेकिन एक्सीलेटर देते ही अचानक से ट्रैक्टर पलट गया जिसकी चपेट में आने से बेटा उसमें दब गया और उसकी मौत हो गई।
Rewa / रीवा। लौर थाना क्षेत्र के बमुरिया गांव के रहने वाले एक परिवार पर मंगलवार भारी रहा। धान लगाने खेत तैयार करते समय ट्रैक्टर गीली मिट्टी में फंस गया। ट्रैक्टर निकालने में परेशान पिता को देखकर पुत्र उनकी मदद के लिए गया। लेकिन एक्सीलेटर देते ही अचानक से ट्रैक्टर पलट गया जिसकी चपेट में आने से बेटा उसमें दब गया और उसकी मौत हो गई।
खेत मचा रहा था किसान
धान का रोपा लगाने खेत तैयार करते समय ट्रैक्टर फंस गया। जिसे बमुरिया निवासी वीरेन्द्र सिंह चला रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसी बीच वीरेन्द्र सिंह का बेटा वृंदावन सिंह 21 वर्ष ट्रैक्टर निकालने में पिता की मदद करने पहुंचा। बेटे ने पिता को फुल एक्सीलेटर देने के लिए कहा। बताया जाता है कि पिता ने जैसे ही एक्सीलेटर दिया ट्रैक्टर पलट गया और बेटा उसी के नीचे दब गया।
अचानक हुए हादसे में पिता बदहवास सा भागता हुए लोगों के मदद के लिए बुलाया। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। वही गांव के लोगों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पीएम के लिए मउगज स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। बाद में शव परिजनो को सौंप दिया गया।