रीवा के पूर्व जेलर की जेल में हत्या का रचा गया षड़यंत्र, आवेदन मिलने से मचा हड़कम्प, जांच में जुटी पुलिस

MP Rewa News : रीवा केन्द्रीय जेल के तत्कालीन जेलर ने अपने हत्या के षड़यंत्र का अंदेशा जताते हुए थाना में दिए आवेदन .;

Update: 2022-10-14 13:00 GMT

MP Rewa Me Purva Jailer Ki Hatya Ka Shadyantra : जेल में पहुंचने वाले खूंखार बंदियों की देखभाल करने में लगे जेल के अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं और वे अपने जान का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई करने के लिए आवेदन दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रीवा के केन्द्रीय जेल (Rewa Central Jail) से सामने आ रहा है। जहां पूर्व जेलर रहे रविशंकर सिंह ने एक आवेदन पत्र अमहिया थाना की पुलिस को दिया है।

क्या है आवेदन

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूर्व जेलर रविशंकर सिंह ने जो आवेदन दिया है उसमें उन्होने अपने जान का खतरा बताया है। उन्होने आरोप लगाए है कि जेल के कुछ अधिकारी जेल में बंद कैदियों के साथ मिल कर उनकी हत्या करने का षडयंत्र कर रहे हैं। इसके लिए सुपारी दी जा रही है।

रीवा से हुआ तबादला

जानकारी के तहत जेलर रविशंकर सिंह का हाल ही में जेल मुख्यालय के द्वारा तबादला प्रदेश की दूसरी जेल में कर दिया गया है। वे यहां से अब रिलीज भी हो गए हैं। वहीं उनके आवेदन पर पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद अमहिया थाना की पुलिस जांच कर रही है और जेल में ऐसे लोगों के बयान दर्ज कर रही है।

पूर्व में भी हो चुकी है घटना

ज्ञात हो कि रीवा के केन्द्रीय जेल में इसके पूर्व भी जेल अधिकारियों पर हमले हो चुके हैं। जहां न सिर्फ बम फेंके गए बल्कि मारपीट एवं हत्या की घटनाएं भी हो चुकी हैं। यही वजह है कि पुलिस अधिकारी मामले को गंभीरता से ले रहे हैं।

वर्जन

रीवा के पूर्व जेलर रविशंकर सिंह ने आवेदन दिया था कि उनके हत्या का षड़यन्त्र रचा जा रहा है। इसमें रीवा जेल के कुछ अधिकारी भी शामिल है। आवेदन के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अनिल सोनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा।

Tags:    

Similar News