सतना की तेज बारिश का असर रीवा में! बकिया के 10 और बीहर बराज के 2 गेट खुले, अलर्ट जारी

रीवा. सतना में जोरदार बारिश का असर रीवा में दिख रहा है. बकिया और बीहर बराज उफना गए है. बकिया के 10 गेट और बीहर के 2 गेट खोल दिए गए है. बांधों में पानी के पहुंचने का सिलसिला जारी है. वहीं तराई में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Update: 2021-07-29 10:34 GMT

बाण सागर बांध करीब 7 मीटर अभी भी खाली

रीवा. सतना में जोरदार बारिश का असर रीवा में दिख रहा है. बकिया और बीहर बराज उफना गए है. बकिया के 10 गेट और बीहर के 2 गेट खोल दिए गए है. बांधों में पानी के पहुंचने का सिलसिला जारी है. वहीं तराई में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

करीब एक महीने बाद दोबारा मानसून सक्रिय हुआ है. हालांकि रीवा में अब भी जोरदार बारिश की दरकार है. यहां रिमझिम बांध अभी बारिश का ही दौर चल रहा है. वहीं पड़ोसी जिला सतना में जरूर जोरदार बारिश हो रही है. इसी बारिश का असर यहां के बांध और नदियों में दिखने लगा है.

बीहर और बकिया बांध पूरी तरह से फुल हो चुके हैं

27 जुलाई को की रात 11 बजे ही बकिया के गेट खुलने लगे थे. पहले एक गेट खोला गया था. इसके बाद अब 10 बकिया बराज के गेट खोल दिए गए हैं. इससे 413 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. सभी गेट 25 सेंटीमीटर खोले गए हैं. बीहर बराज के दो गेट 25-25 सेमी खोले गए हैं. 20 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है.

बाण सागर अभी खाली है

बकिया और बीहर बांध तो भर गए हैं लेकिन देवलोंद बांध अभी काफी खाली है. एक महीने 10 दिन में मुश्किल से एक मीटर भी जलस्तर ऊपर नहीं चढ़ पाया बाण सागर बांधका जलस्तर बहुत धीमी गति से ऊपर चढ़ रहा है. यदि बारिश नहीं हुई तो इसके भरने की भी उम्मीद कम ही है.

जिले में दूसरे दिन भी गिरता रहा रिमझिम पानी

रीवा जिले में लगातार दूसरे दिन सावन की रिमझिम फुहार पड़ती रही. देर रात तो झमाझाम बारिस भी हुई. बीती रात से लेकर बुधवार सुबह तक जिले के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुककर रिमझिम तो कभी थोड़ी तेज वर्षा होती रही. यही स्थिति शहर की भी रही. शहर में सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक वर्षा क्रम थमा रहा. उसके उपरांत पुनः रिमझिम वर्षा के बीच फुहारें पड़ने का क्रम शुरू हो गया. जिले में यह आलम देर शाम तक बना रहा. पूरे दिन आसमान में काले बादल दौड़ते रहे. इन काली घटाओं के बने रहने से मौसम सुहाना बना रहा और लोगों को गर्मी का अहसास नहीं हुआ.

अगले 24 घंटे भी जिले में वर्षा की सम्भावना

अब अगले 24 घंटे भी जिले में वर्षा की सम्भावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाब का क्षेत्र बना गया है. इसके अलावा प्रदेश में हवा के ऊपरी हिस्से में एक चक्रवात बना हुआ है. इन कारणों से जिले में फिलहाल वर्षा का अनुमान जताया गया है.

बहरहाल, मंगलवार से बुधवार सुबह तक जिले में 27.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. वहीं बादलों के होने से तापमान में भी कुछ गिरावट आई. बताया गया कि बुधवार को दिन का तापमान बीते दिन से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम 28.0 डि.से. दर्ज किया गया. इसी तरह न्यूनतम तापमान भी गत दिवस की अपेक्षा 1.5 डि.से. की गिरावट के साथ 24.0 डि.से. पर कायम हुआ तापमान में ऐसे ही अगले एक-दो दिन कुछ कमी देखने को मिल सकती है.

Tags:    

Similar News