शहडोल से शराब लेकर आ रहा टैंकर गोविंदगढ़ तालाब में गिरा, मशक्कत के बाद निकाला गया, भारी मात्रा में शराब बरामद : REWA NEWS

रीवा। शहडोल जिले से शराब भरकर रीवा के लिये सरपट भाग रहा टैंकर गोविंदगढ़ तालाब में समा गया। दरअसल इस शराब लोड टैंकर का पीछा पुलिस कर रही थी जिससे चालक स्टार्ट ट्रैक्टर तालाब के पास छोड़कर भाग निकला, जो तालाब में जा समाया। हम आपको बता दें कि पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी शराब तस्कर कोई न कोई तस्करी का रास्ता निकाल ही लेते हैं। 

Update: 2021-03-25 16:47 GMT

रीवा। शहडोल जिले से शराब भरकर रीवा के लिये सरपट भाग रहा टैंकर गोविंदगढ़ तालाब में समा गया। दरअसल इस शराब लोड टैंकर का पीछा पुलिस कर रही थी जिससे चालक स्टार्ट ट्रैक्टर तालाब के पास छोड़कर भाग निकला, जो तालाब में जा समाया। हम आपको बता दें कि पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी शराब तस्कर कोई न कोई तस्करी का रास्ता निकाल ही लेते हैं। 

ऐसा है पूरा मामला

शहडोल से ट्रैक्टर के द्वारा पानी के टैंकर में भरी शराब की खेप रीवा आ रही थी जिसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस द्वारा टैंकर का पीछा किया गया जहां टैªक्टर चालक ने गोविंदगढ़ तालाब के पास शराब लोड टैंकर को छोड़कर भाग निकला। ट्रैक्टर चालक पकड़े जाने के भय से ट्रैक्टर चालू हालत में ही छोड़ दिया जिससे टैªक्टर तालाब में जा गिरा। गोविंदगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई ट्रैक्टर को जेसीबी के माध्यम से तालाब से बाहर निकाला गया। 

भारी मात्रा में मिली शराब

पुलिस ने टैªक्टर लोड टैंकर से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस ने बताया है कि यह शराब से तस्करों शहडोल से लाई जा रही थी। इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि ट्रैक्टर चालक फरार बताया गया है। पुलिस गिरफ्त में आये तस्करों में उमाशंकर चतुर्वेदी, कामता पाठक, अतुल तिवारी शामिल हैं। 

रहट पंचायत का है टैंकर

जिस टैंकर के माध्यम से शराब की तस्करी की जा रही थी वह टैंकर पूर्व सांसद देवराज सिंह के द्वारा सांसद निधि से प्रदान किये गये रहट पंचायत का बताया गया है। इसके अलावा पुलिस ट्रैक्टर मालिक की पतासाजी की जा रही है। पुलिस ने इस दौरान एक बोलेरो वाहन भी पकड़ा है जो टैंकर के साथ-साथ ही चल रहा था। 

Tags:    

Similar News