रीवा में अजीबोगरीब एक्सीडेंट: एक साथ भिड़े ट्रक, बस और कार

चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोभर बस्ती के पास एनएच में सोमवार की दोपहर देखते ही देखते ट्रक, कार और बस की टक्कर हो गई।;

Update: 2024-02-20 10:23 GMT

रीवा (Rewa News): चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोभर बस्ती के पास एनएच में सोमवार की दोपहर देखते ही देखते ट्रक, कार और बस की टक्कर हो गई। हादसे में दो से तीन यात्रियों को मामूली चोट पहुंची, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।

गनीमत रही कि सड़क पर हुए हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। चोरहटा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक सतना से रीवा की ओर जा रहा था, तभी ओवरटेक करते समय उसके सामने से एक वाहन अचानक आ गया, जिसे बचाने के लिए ट्रक चालक ने ब्रेक लगाया। इसी दौरान पीछे से आ रही कार ट्रक से जा टकराई, कार के पीछे बस लगी हुई थी।

बस की रफ्तार तेज थी, चालक कंट्रोल करते-करते बस को ट्रक से टकरा दिया। घटना के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, वहीं इस दौरान सड़क पर जाम की स्थित निर्मित हो गई व तमाशबीनों की मौके पर भारी भीड़ एकत्रित रही। पूरी घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। चोरहटा पुलिस ने वाहनों को सड़क से किनारे करवाया साथ ही ट्रक को सुरक्षार्थ अपने कब्जे में लिया गया है।

Tags:    

Similar News