REWA NEWS: पानी में डूबा कर वृद्ध की निर्मम हत्या से सनसनी, नहर का पानी बना विवाद की वजह
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) के चाकघाट थाना क्षेत्र में वृद्ध की हत्या।
रीवा (Rewa) जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत मिगुड़ी गांव में वृद्ध की निर्मम हत्या किए जाने से क्षेत्र से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान जगत निवास गौतम के रूप में की गई है। हत्या की जानकारी मिलने पर चाकघाट थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय एवं एसडीओपी समरजीत सिंह मौके पर पहुचे और हत्या मामले जांच कार्रवाई करने के साथ ही नामजद आरोपी की तलाश शुरू कर दिए है।
नहर का पानी बना विवाद की वजह
बताया जा रहा है कि नहर के पानी को खेत में ले जाने के लिए मृतक जगत निवास गौतम एवं कन्हैयालाल गौतम के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि कन्हैयालाल गौतम ने जगत को नहर से भरे हुए पानी के खेत में न सिर्फ पटक दिया बल्कि पानी में डूबा कर उसकी हत्या कर दी है।
बताया जा रहा है कि दोनों ही व्यक्ति नहर का पानी अपने खेत में ले जाने के लिए अड़े हुए थें। इसको लेकर दोनों में कहा सुनी शुरू हो गई। बातचीत से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया और इसी बीच आरोपी कन्हैयालाल गौतम ने जगत गौतम को पानी में पटक कर उसे डूबा दिया। वह तब तक डूबाये रहा जब तक जगत के पाण पखेरू नही उड़ गए।
गांव में सनसनी
वृद्ध के हत्या की जानकारी लगते ही गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर मृतक के घर वाले सहित ग्रामीण पहुच गए। इसी बीच आरोपी वहां से फरार हो गया। जिस तरह से वृद्ध की पानी के अंदर हत्या की गई है। उसे लेकर लोगो में चर्चा व्याप्त रही। बहरहाल पुलिस विवाद एवं हत्या मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।