रीवा की नम्रता द्विवेदी का IISc बैंगलोर में PhD के लिए चयन, गांव में खुशी की लहर
रीवा जिले की नम्रता द्विवेदी ने IISc बैंगलोर में नैनोसाइंस इंजीनियरिंग में PhD प्रोग्राम में प्रवेश हासिल किया है। उनके चयन पर परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।;
रीवा ज़िले के सिरमौर तहसील के सथिनी गांव की नम्रता द्विवेदी ने भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर में PhD प्रोग्राम में प्रवेश हासिल कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। नम्रता ने नैनोसाइंस इंजीनियरिंग में PhD के लिए चयनित हुई हैं। IISc देश का एकमात्र वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र है जो बैंगलोर में स्थित है। नम्रता के चयन पर उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।
सेना परिवार से ताल्लुक रखती हैं नम्रता:
नम्रता द्विवेदी एक सेना परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता बिरेंद्र प्रसाद द्विवेदी सेना चिकित्सा कोर से हवलदार पद से रिटायर हुए हैं। उनके चाचा धीरेंद्र प्रसाद द्विवेदी सेना में धर्मगुरु हैं। इनके दादाजी स्वर्गीय श्री राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी भी सेना में सेवारत थे। नम्रता के छोटे भाई ओम कुमार द्विवेदी वर्तमान में सैनिक स्कूल असम में पढ़ाई कर रहे हैं और छोटी बहन NIT भोपाल से B.Tech कर रही है।
शुरुआती शिक्षा रीवा से:
नम्रता की शुरुआती शिक्षा रीवा के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 से हुई। 12वीं के बाद उन्होंने NIT भोपाल से B.Tech किया और अब IISc में PhD के लिए चयनित हुई हैं।
सफलता का श्रेय परिवार और शिक्षकों को:
नम्रता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा-दादी, चाचा और केंद्रीय विद्यालय रीवा के शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि इन सभी से प्रेरणा लेकर ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।