Rewa : युवक पर त्रिशूल से हमला, खुद को बचाने तालाब में कूद गया आरोपी, फिर लोगो ने दी ऐसी सजा
चिरहुला तालाब के पार्क में मार्निग वॉक के दौरान युवक पर त्रिशूल से आरोपी ने हमला कर दिया और खुद को बचाने के लिये तालाब में कूद गया। मौके पर मौजूद लोगो ने उसे पानी से बाहर निकाल कर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है।
रीवा (Rewa News) : शहर के बिछिया थाना अतर्गत ललपा तालाब निवासी बन्टू आदिवासी पर शुक्रवार की सुबह एक युवक ने त्रिशूल से हमला करके उसे लहूलुहान कर दिया। घटना में घायल युवक को ईलाज के अस्पताल ले जाया गया।
वॉक करने के दौरान हुई वारदात
बताया जा रहा है कि घायल बन्टू आदिवासी चिरूहुला तालाब के पार्क में मार्निग वॉक कर रहा था। इसी बीच आरोपी युवक मोहित सिंह उस पर त्रिशूल से हमला कर दिया। मारपीट की घटना को देखते ही लोगो ने आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास करने लगे, जिस पर वह चिरूहुला तालाब में छलांग लगा दिया। आरोपी को पकड़ने के लिये कुछ स्थानिय युवक भी तालाब में कूद गये और उसे पकड़ कर पानी से बाहर निकाले। इस दौरान जंहा आरोपी युवक की लोगो ने जमकर धुनाई कर दी वही उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।
पुलिसकर्मी का है बेटा
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पुलिसकर्मी का बेटा है और उसकी मानसिक स्थित ठीक नही रहती है। यही वजह है कि वह त्रिशूल लेकर घूम रहा था और तालाब में धूम रहे युवक पर हमला कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही।