रीवा : शहर में कट्टा-चाकू लहराते निकले सिरफिरे, दो को किया घायल

रीवा : शहर में कट्टा-चाकू लहराते निकले सिरफिरे, दो को किया घायल रीवा : शहर मे सिरफिरो का कहर सामने आया है। उनकी हरकत को देखकर हर कोई डरा;

Update: 2021-02-16 06:43 GMT

रीवा :शहर में कट्रटा-चाकू लहराते निकले सिरफिरे, दो को किया घायल

रीवा : शहर मे सिरफिरो का कहर सामने आया है। उनकी हरकत को देखकर हर कोई डरा सहमा था, तो वही विरोध करने वाले दो लोगो पर चाकू से हमला करके उन्हे घायल कर दिया है। घटना शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत रेल्वे मोड़ की है।

यह भी पढ़े : रीवा : काले कानून के खिलाफ कांग्रेस 12 को भरेगी हुंकार

ये हुये घायल

चाकूबाज बदमाशो के हमले में सुशील यादव एवं अमन साहू घायल हो गये है। उन्हे ईलाज के लिये संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया है। हमलाबरो ने सुशील के पेट में चाकू मारने के बाद अमन साहू के हाथ की नश ही काट दिये थे।

लहराते रहे चाकू-कट्रटा

बताया जा रहा है कि दोनो आरोपित एक्टिंव वाहन में सबार थे। एक के हाथ में कट्रटा था तो दूसरे के हाथ में चाकू। वे सरेरहा सड़क पर चलने वाले लोगो को कट्रटा-चाकू दिखा कर धमका रहे थे। जिस पर सुशील और अमन साहू ने विरोध किया तो वे चाकू से हमला कर दिये।

यह भी पढ़े : रक्षा मंत्री से राजेंद्र शुक्ला ने की मुलाकात,जमीन के लिये रखा प्रस्ताव- Rewa News

रीवा / rewa news : घोड़े में सवार महाराजा को पहचानना मुश्किल, धूल की छाई परत

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News