रीवा: लूट में शामिल तीन आरोपी पकड़ाए, भेजे गए जेल
आरोपियों के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 394 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है।
रीवा: मनगवां पुलिस ने युवक के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटा गया मोबाइल, 500 रूपए और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 394 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि मनगवां थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने नईगढ़ी थाना के चमड़िया निवासी राघवेन्द्र सिंह के साथ लूट की थी। इस दौरान आरोपियों ने युवक के पास मौजूद 10 हजार कीमत का मोबाइल, 500 रूपए लूट लिए थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गए। फरियादी द्वारा आरोपियों के पास मौजूद बाइक का नंबर एमपी 17 एमबी 9962 भी पुलिस को बताया। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी कड़ी में बीते दिवस पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपियों को धर दबोचा।
ये हैं आरोपी
लूट के मामले में पुलिस ने जिन आरोपियोंको पकड़ा है उसमें पंकज पटेल पुत्र रामकृपाल पटेल 26 वर्ष निवासी चंदेह, कुलदीप सोंधिया पुत्र बसंतलाल सोंधिया वर्ष चंदेह और लक्ष्मण सोंधिया पुत्र निवासी चंदेह मनगवां शामिल है।
इनका कहना है
मनगवां थाना प्रभारी डीके दाहिया ने बताया कि युवक के साथ लूट करने में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटा गया मोबाइल और 500 रूपए जब्त किया है। आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।