Rewa : BSNL की 66 नग बैट्री ले उड़े चोर, नेटवर्क सेवा हुई प्रभावित
Rewa / रीवा। जिले के मऊगंज (Mauganj) में संचालित भारत संचान निगम लिमटेड की आधा सैकड़ा से ज्यादा कीमती बैट्री अज्ञात चोर ले उड़े है। कार्यालय स्टाफ के द्वारा बैट्री चोरी होने की शिकायत मउगंज थाना में दर्ज करवाई गई है। वही पुलिस अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज करके चोरी मामले में कार्रवाई कर रही है।
Rewa / रीवा। जिले के मऊगंज (Mauganj) में संचालित भारत संचान निगम लिमटेड की आधा सैकड़ा से ज्यादा कीमती बैट्री अज्ञात चोर ले उड़े है। कार्यालय स्टाफ के द्वारा बैट्री चोरी होने की शिकायत मउगंज थाना में दर्ज करवाई गई है। वही पुलिस अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज करके चोरी मामले में कार्रवाई कर रही है।
66 नग बैट्री चोरी
बताया जा रहा है कि बीएसएनएल कार्यालय से चोर कुल 66 नग बैट्री चोरी करके ले गये है। चोरी होने की जानकारी सुबह कर्मचारियों को लगी। मौके पर जांच करने पहुची पुलिस ने घटना स्थल पर वाहन के पहियों के निशान एंव लोगो के चलने के पगमार्क भी देखे है। जिससे यह साफ है कि चोर वाहन लेकर पहुचे थें और वे कई सख्या में रहे है।
सिगनल पर पड़ रहा प्रभाव
एक साथ 66 बैट्री चोरी हो जाने से बीएसएनएल की सिगनल सेवा पर भी प्रभाव पड़ रहा है। मउगंज क्षेत्र की बीएसएनएल सेवायें इससे प्रभावित है। ज्ञात हो कि बीएसएनएल में चोरी की यह कोई पहली घटना नही है, इसके पूर्व भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है।
जिस तरह से वाहन में बैट्री चोर भरकर ले गये है, इससे विभागीय लोगो की भी मिली भगत का अंदेशा जताते हुये पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी।