Rewa : किराना दुकान में चोरो का धावा, काजू-बादाम सहित नकदी पैस और चिल्लर ले उड़े चोर

Rewa / चाकघाट। नगर के पुरानी गल्ला मंडी स्थित कॉपरेटिव बैंक के बगल में संचालित पवन किराना स्टोर में रात्रि चोरों ने धावा बोला है। दुकान मालिक पवन केशरवानी के अनुसार औजारों के माध्यम से दुकान का ताला तोड़ लगभग दस हजार रुपये नगदी, चिल्लर पैसे, सिगरेट, काजू सहित अन्य कीमती सामान पार कर दिये है।

Update: 2021-06-25 18:30 GMT

Rewa / चाकघाट। नगर के पुरानी गल्ला मंडी स्थित कॉपरेटिव बैंक के बगल में संचालित पवन किराना स्टोर में रात्रि चोरों ने धावा बोला है।

दुकान मालिक पवन केशरवानी के अनुसार औजारों के माध्यम से दुकान का ताला तोड़ लगभग दस हजार रुपये नगदी, चिल्लर पैसे, सिगरेट, काजू सहित अन्य कीमती सामान पार कर दिये है।

उक्त घटना में लगभग 30-40 हजार का सामान चोरी होना बताया जा रहा है। 

दुकान संचालक के मुताबिक पूर्व में भी दुकान की खिड़की तोड़कर लगभग 25-30 हजार का सामान चोरों ने पार कर दिया था। जिसका  आज तक कुछ भी पता नहीं चल सका।

मौके पर पहुची पुलिस 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची चाकघाट पुलिस द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना कर टूटा हुआ ताला एवं घटना में उपयोग किए गए कुछ औजारों को जब्त किया है। 

लगातार हो रही घटनाएं 

चाकघाट में चोर गिरोह लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे है।

बदमाशो द्वारा बैंकों के आसपास लूट व मोटरसाइकिल चोरी की घटना, मोबाइल दुकान में चोरी, दिनदहाड़े घरों के ताला तोड़ा जा रहा है।

तमाम घटनाओं में अंकुश लगाने व खुलासा कर पाने में पुलिस नाकाम है। स्थानीय लोगों ने गश्त पर भी सवाल उठाए हैं।

घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिये पुलिस अधिकारियों से गश्त की मांग की है।

Similar News