रीवा के सिरमौर चौराहे पर कपड़े की दुकान में लगी आग, 30 लाख से अधिक का नुकसान
रीवा के सिरमौर चौराहे पर स्थित एक कपड़े की दुकान में रविवार दोपहर आग लग गई। आग से दुकान में रखा करीब 30 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।;
रीवा शहर के व्यस्त सिरमौर चौराहे पर रविवार दोपहर एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। यह घटना दोपहर करीब 1:50 बजे की है।
आसपास की दुकानों को हुआ खतरा
आग की लपटें इतनी ऊंची उठ रही थीं कि आसपास की दुकानों को भी खतरा पैदा हो गया था। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
30 लाख रुपये से ज़्यादा का नुकसान
यह दुकान "मिस्टर परफेक्ट मेंस एंड किड्स वेअर" के नाम से संचालित होती है। दुकान के मालिक राहुल गुप्ता और कंचन गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान में करीब 30 लाख रुपये से ज़्यादा का सामान जलकर खाक हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि फायर ब्रिगेड को आने में देरी हुई, जिस कारण नुकसान ज़्यादा हुआ।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
दुकान मालिकों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। आग लगने के समय दुकान के अंदर दो लोग मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
पुलिस कर रही है जांच
सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।