Rewa: नगर-निगम के अधिकारियों का कमाल, कार्यालय की सरकारी लकड़ी में कर दी हेराफेरी
Rewa / रीवा। अपने कारनामों को लेकर नगर-निगम कार्यालय सदैव ही सुर्खियों में रहा है। कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी समय-समय पर अपना कमाल दिखाते रहे है। तो वही एक बार फिर कार्यालय की सरकारी लकड़ी की हेराफेरी का मामला सामने आया है।
Rewa / रीवा। अपने कारनामों को लेकर नगर-निगम कार्यालय सदैव ही सुर्खियों में रहा है। कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी समय-समय पर अपना कमाल दिखाते रहे है। तो वही एक बार फिर कार्यालय की सरकारी लकड़ी की हेराफेरी का मामला सामने आया है।
टाल से लाई गई लकड़ी
जनकारी के मुताबिक नगर-निगम कार्यालय के पार्क में रखी कीमती लकड़ियों को ननि के अधिकारी के आदेश पर कर्मचारियों ने गुढ़ चौराहे के पास टाल में ले जाकर बिक्री कर दिये और जब ननि कमिश्नर को इसकी जानकारी लगी तो वे लकड़ी मामले को लेकर सख्त हो गये। जिसके चलते लकड़ी को एक बार फिर टाल से वापस कार्यालय लाया गया है।
करनी चाहिए थी नीलामी प्रक्रिया
दरअसल सरकारी सम्पत्ति को बिक्री करने के लिये नीलमी की प्रकिया की जाती है। लेकिन नगर निगम के अधिकारी ने उक्त प्रकिया की बजाय सीधे तौर पर लकड़ी को कारोबारी के यहां भेज दिया था।
वही लकड़ी को गुरूवार की रात वापस ननि कार्यालय लाया गया और उसे उक्त स्थान पर रखा गया है। ननि अधिकारी एवं कर्मचारी के इस हरकत से नगर निगम की एक बार फिर किरकिरी हुई, बहरहाल ननि कमिश्नर इस मामले को लेकर जानकारी ले रहे और वे अग्रिम कार्रवाई कर सकते है।