वाहन के टायर में ब्लास्ट से गूंज उठा रीवा का सोहागी पहाड़, चपेट में आने से एक युवक की मौत
रीवा के सोहागी पहाड़ पर ट्रेलर का टायर फट जाने के कारण ब्लास्ट हो गया। उसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
रीवा। जिले के सोहगी थाना अंतर्गत पहाड़ पर शानिवार की सुबह एक ट्रेलर वाहन का टायर फट जाने के कारण तेज धामका हुआ। चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सनी हरिजन पिता बालेन्द्र हरिजन 18 वर्ष निवासी तबरार देवरिया उत्तर-प्रदेश के रूप में की गई है।
चाचा के साथ जा रहा था मैहर
बताया जा रहा है कि मृतक युवक का चाचा ट्रेलर वाहन का चालक है। वह मैहर गिट्रटी लोड करने ट्रेलर लेकर जा रहा था। जिसके चलते युवक सहित अन्य लोग मैहर माता शारदा के दर्शन करने के लिये उक्त वाहन से रवाना हुये थें।
टायर की निकाल रहा था गिट्टी
बताया जा रहा है कि धमाका उस वक्त हुआ जब सोहागी पहाड़ पर वाहन खड़ा करने के बाद उसका चाचा तथा अन्य लोग शौच क्रिया के लिये चले गये। जबकि युवक हाइवा के टायर को चेक करने लगा और टायर में लगी हुई गिट्टी को पेचकस से जैसे ही वह निकालने का प्रयास कर रहा था, इसी बीच टायर फट गया और तेज धमाका हुआ। टायर से निकली हवा और धमाका की जद में आ जाने के कारण युवक की मौत हो गई।
थम गये वाहनों के पहिये
घटना के बाद जहां सोहागी पहाड़ पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया वही बीच सड़क पर युवक की मौत हो जाने के कारण वाहनों के पहिये थमें रहे। सूचना मिलते ही सोहागी थाना की पुलिस मौके पर पहुची और जांच कार्रवाई की है।