Rewa Rojgar Mela 9 March 2024: GDC की छात्राओ के लिए गुड न्यूज़, 400 से अधिक छात्राओं को मिलेगा रोजगार, ये दस्तावेज लेकर पहुंचे
Rewa Rojgar Mela 9 March 2024: शासकीय कन्या महाविद्यालय के नवीन भवन में 9 मार्च को कॅरियर अवसर मेले का आयोजन किया जा रहा है।;
Rewa Rojgar Mela 9 March 2024: शासकीय कन्या महाविद्यालय के नवीन भवन में 9 मार्च को कॅरियर अवसर मेले का आयोजन किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल रोजगार मेले तथा कॅरियर अवसर मेले का प्रात: 10.30 बजे शुभारंभ करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद जनार्दन मिश्र, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, क्षेत्रीय संचालक उच्च शिक्षा डॉ आरपी सिंह उपस्थित रहेंगे।
इस संबंध में प्राचार्य डॉ विभा श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार मेले के साथ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले का आयोजन विशेष तौर पर छात्राओं के लिए किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले में विभिन्न संस्थाएं शामिल होंगी जिनमें वर्क टुगेदर रीवा, आईसेक्ट रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक, अर्बन एण्ड रूरल इंश्योरेंस मार्केटिंग प्राइवेटे लिमिटेड, गैवीनाथ कृषक प्रोड¬ूसर लिमिटेड सतना, बजाज आलियांज रीवा सहित अन्य कंपनियाँ शामिल हैं। रोजगार मेले में 400 से अधिक छात्राओं को रोजगार के अवसर देने का लक्ष्य रखा गया है। रोजगार मेले का आयोजन विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तहत किया जा रहा है।