REWA: परिवहन विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही, बिना परमिट एक बस जब्त 30 बसों पर किराया सूची चस्पा
MP Rewa News: रीवा में परिवहन विभाग की कार्यवाही से वाहन मालिकों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है।
MP Rewa Parivahan Vibhag Ki Karywahi: इन दिनों रीवा जिले का परिवहन विभाग (Parivahan Vibhag) ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहा है। विभाग की कार्यवाही से वाहन मालिकों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है। एक बस बिना परमिट के ही सड़क पर फर्राटे मार रही थी। उस पर कार्यवाही की गई तो वहीं 30 बसों पर किराया सूची न होने पर चालानी कार्यवाही की गई।
एक बस जब्त
परिवहन विभाग को मिल रही शिकायत को देखते हुए इस समय आरटीओ (RTO Rewa) सहित अमला सड़क पर दिख रहा है। शिकायत मिल रही थी कि बिना कागजात कंप्लीट किए ही वाहन सड़क पर दौड़ रहे हैं। ऐसे में परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी (RTO Rewa Manish Tripathi) के निर्देश पर रीवा सीधी रोड पर जांच अभियान चलाया गया।
परिवहन विभाग की इस कार्यवाही में बस क्रमांक एमपी 17- 0687 बिना परमिट के चलते हुए पाई गई। बस को जप्त कर परिवहन कार्यालय रीवा में खड़ा करवाया गया है। परिवहन विभाग की इस कार्यवाही के बाद बस मालिकों में हडकंप की स्थिति बनी हुई है।
बिना किराया सूची के मिले 30 बस
परिवहन विभाग की इस कार्यवाही में बिना किराया सूची के 30 बस मिली। कार्यवाही के दौरान इन सभी बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुए किराया लिस्ट चस्पा करवाया गया। साथ ही बस चालकों को सख्त निर्देश दिए गए कि वह अपने बसों में किराया सूची हर हाल में चस्पा कर वाहन का संचालन करे।
15 हजार रुपए का हुआ चालान
परिवहन विभाग द्वारा दिनभर में बस तथा अन्य वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान चालानी कार्यवाही करते हुए 15000 रुपए का राजस्व भी वसूला गया। वहीं आरटीओ मनीष त्रिपाठी द्वारा कहा गया है कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। वाहन चालक अगर कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो परिवहन कार्यालय आकर आपने वाहनों के कागजात तैयार करवा लें। इसके बाद ही वाहन सड़क पर लेकर निकले। आधे अधूरे कागजात होने पर अवश्य कार्रवाई होगी।