शराब दुकान में डकैती की योजना बनाने वाले लगे रीवा पुलिस के हाथ, निकले दोस्त के हत्यारे
सिटी कोतवाली पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 05 बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया
Rewa MP News: डकैती की योजना बनाते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने निपनिया में स्थित एक खंडहर नुमा घर से 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से कट्टा, डंडा, तलवार आदि खतरनाक हथियार भी बरामद किया है। कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी शातिर बदमाश है और उनके खिलाफ कई जघन्य अपराध थानों में दर्ज है। इतना ही नही एक दिन पूर्व बीहर नदी में जिस युवक की लाश पाई गई, उसकी भी इन्होने ने ही हत्या की थी।
निपनिया शराब दुकान लूटने की थी योजना
पुलिस के मुताबिक निपनिया स्थित खंडहर नुमा घर में सभी 5 आरोपी बैठ कर निपनिया में संचालित शराब दुकान में डकैती की योजना बना रहे थे। इसी बीच पुलिस को भनक लग गई और पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी। जब तक वे भागने की कोशिश किए वे पुलिस पकड़ में आ गए।
दोस्त को उतारा था मौत के घाट
टीआई आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े यासीन हासन उर्फ हसीन एवं रहमान खान ने कृष्णा यादव निवासी विश्वविद्यायल थाना क्षेत्र की हत्या किया जाना भी स्वीकार किए है। उन्होने पुलिस को बताया कृष्णा उनका दोस्त था और उनके साथ अपराधिक वारदातों में शामिल रहता था। घटना दिनांक को वो सभी खाने पीने के लिए नदी घाट पर पहुचे थें। इस दौरान कृष्णा का मंहगा मोबाईल और गले में मौजूद कीमती सोने के चैन की वे डिमांड करने लगे। लेकिन कृष्णा उनसे भिड़ गया और उन्होने उस पर हमला कर दिया। और उसे मारने के बाद नदी में फेंक कर अपने घर चले भाग गए।
दरअसल एक दिन पूर्व बीहर नदी के पचमठा घाट में एक युवक की लाश पाई गई थी, जबकि उसकी बाइक लावारिश हालत में नदी के किनारे न सिर्फ मिली थी बल्कि आसपास खून के धब्बे मिलने से हत्या का अंदेशा जताया गया था। बदमाशों के पकड़े जाने पर कृष्णा की हत्या का मामला भी साफ हो गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चूकि कृष्णा का मामला विवि थाना में दर्ज है, जिसके चलते विवि पुलिस को सूचना दी गई और वहां की पुलिस पूछताछ करेगी।
इस तरह के दर्ज है अपराध
बताया गया है कि पकड़े गए आरोपियो के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली रीवा एवं जिले के कई अन्य थानों मे पूर्व मे हत्या, हत्या के प्रयास, लूट,चोरी मारपीट जैसे कई संगीन अपराध पंजीबद्ध हैं। उपरोक्त आरोपियो से पूछताछ की गई जिसमे आरोपी यासीन हासन उर्फ हसीन एवं रहमान खान ने बताया की अभी कुछ दिनों पहले अपने साथी कृष्णा यादव हत्या कर नदी में फेकना बताए जिसकी कार्यवाही थाना प्रभारी विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार आरेपी
यासीन हसन उर्फ हसीन खान पिता नूरुल हसन उम्र 22 साल निवासी घोघर रीवा। अनवार उर्फ आसू अंडा पिता अब्दुल हमीद 23 साल निवासी पचमठा घोघर। राहत खान पिता जुम्मन खान 21 साल निवासी छोटी मस्जिद के पास निपनिया। मकसूद अहमद पिता मंजूर अहमद 24 साल निवासी रिसालदार मस्जिद घोघर। रहमान खान पिता सब्बीर खान 21 साल निवासी अशोक पेड के पास तरहटी शामिल है।
यह हुआ बरामद
01 कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 01 तलवार, 01 लोहे की गुप्ती, 01 चाकू एवं 01 बास का डंडा। जिस पर थाना सिटी कोतवाली ने धारा 399,402 और 25,27 एवं 25-बी आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
इस कार्रवाई में निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार थाना प्रभारी सिटी केतवाली, उप निरीक्षक ललन सिंह नेतम, रमागोबिन्द द्विवेदी, महेन्द्र त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक राजेश सिंह परिहार, रामदरश पटेल, आरक्षक प्रितेष गौतम, अष्वनी सिंह, सुधीर शुक्ला आदि शामिल रहें।