रीवा पुलिस ने घेराबंदी कर जप्त की सीधी से आ रही लाखों की शराब, एक गिरफ्तार, दो फरार

रीवा. रीवा की गुढ़ थाना पुलिस ने घेराबंदी कर 1.17 लाख रूपए कीमत की शराब की जप्ती की है. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य मौके से फरार हो गए हैं. शराब की खेप सीधी से रीवा लाई जा रही थी. 

Update: 2021-08-03 12:01 GMT

रीवा. रीवा की गुढ़ थाना पुलिस ने घेराबंदी कर 1.17 लाख रूपए कीमत की शराब की जप्ती की है. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य मौके से फरार हो गए हैं. शराब की खेप सीधी से रीवा लाई जा रही थी. 

मामले के सम्बन्ध में बताया गया है कि बीती रात सीधी से शराब की खेप रीवा लाई जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदवार पुलिया के समीप घेराबंदी की. घेराबंदी के दौरान एक बोलेरो वाहन से पुलिस ने 1.17 लाख रूपए की शराब की जप्ती की. अँधेरे का फायदा उठाते हुए दो आरोपी फरार हो गए, जबकि एक पुलिस की गिरफ़्त में आ गया है. 

गुढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक आराधना सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सीधी से अवैध शराब की खेप रीवा लाई जा रही है. बोलेरो वाहन में पुलिस को तलाशी में 13 पेटी देशी व 8 पेटी अंग्रेजी शराब मिली. इस प्रकार पुलिस ने 21 पेटी में रखी कुल 189 लीटर शराब जब्त की. 

ये आरोपी आया पकड़ में

बताया गया कि अभिषेक पाण्डेय पिता राजबहादुर पाण्डेय निवासी वार्ड क्रमांक 12 रतहरा थाना सिटी कोतवाली को पुलिस ने पकड़ लिया है. जबकि फरार आरोपियों में सत्यम उर्फ आशू और विनोद पटेल निवासी बदवार शामिल है.

सूत्रों की मानें तो आरोपी सीधी से अवैध शराब की खेप बदवार निवासी विनोद पटेल के यहां ले जा रहे थे. इसके पहले की आरोपी शराब की खेप निर्धारित स्थान तक पहुंचा पाते पुलिस ने इसे जब्त कर लिया.

Tags:    

Similar News