रीवा: कट्टा लेकर आम जन को धमका रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
समान थाना अंतर्गत अर्जुन नगर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया है। आरोपी युवक के पास से पुलिस ने कट्टा भी दस्तयाब कर लिया है।;
रीवा: समान थाना अंतर्गत अर्जुन नगर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया है। आरोपी युवक के पास से पुलिस ने कट्टा भी दस्तयाब कर लिया है। पकडे़ गए युवक नरेन्द्र सोंधिया निवासी गल्ला मण्डी को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक कट्टा लेकर आम जन को डरा धमका रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी युवक भागने का प्रयास करने लगा।
पुलिस ने आरोपी युवक को धर दबोचा। पुलिस की माने तो आरोपी शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ थाने में पूर्व से ही कई प्रकरण दर्ज है। पुलिस आरोपी की काफी समय से तलाश कर रही थी।