ठगों के गढ़ जामताड़ा झारखंड से आरोपी को धर ले आई रीवा पुलिस, की थी 6 लाख रूपये की ठगी

Rewa / रीवा। आनलाइन ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये रीवा की थाना समान पुलिस ने झारखंड से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पुत्र और उसके साथी पुलिस को देखते ही फरार हो गये है। पकड़े गये आरोपी से पुलिस पूछताछ करने के साथ ही ठगी मामलें कार्रवाई कर रही है।

Update: 2021-08-01 20:52 GMT

Rewa / रीवा। ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये रीवा की समान थाना पुलिस ने झारखंड (Jharkhand) से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पुत्र और उसके साथी पुलिस को देखते ही फरार हो गये है। पकड़े गये आरोपी से पुलिस पूछताछ करने के साथ ही ठगी मामलें कार्रवाई कर रही है।

रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में ठगी मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुये एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी झरी मंडल पिता स्व. गणेश मंडल 70 वर्ष निवासी बगरूडीह थाना करमाताड जिला जामताड़ा झारखंड (Jamtara Jharkhand) को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी के पास से पुलिस ने मोबाईल एंव स्कार्पियो वाहन जब्त किया है।

आरोपी का पुत्र एवं उसके साथी फरार

पुलिस आरोपी को न्यायालय से रिमांड में लेकर फरार मुकेश मंडल पिता राजेन्द्र मंडल, रमेश मंडल पिता राजेन्द्र मंडल एवं उसके पुत्र मोहन मंडल सभी निवासी बगरुडीह थाना करमाताड जिला जामताड़ा (Jamtara) झारखंड  (Jharkhand) के सबंध में पूछताछ करने के साथ ही ठगी मामलों को लेकर जानकारी ले रही है।

रीवा में की थी 6 लाख रूपये की ठगी

सामान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि 18 जून 2021 को डाँ. अम्बिका प्रसाद द्विवेदी निवासी संजय नगर ने थाना समान में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 जून 2021 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मो.नं. 8509768813 से फोन किया गया कि यदि आप अपनी सिम वेरीफाई नही कराई तो सिम 24 घंटे के अंदर बंद हो जायेगी। सिम वेरीफिकेशन के लिये 11 रुपये नेट बैकिंग के माध्यम से फोन मे डाल दे, जैसे ही उनके द्वारा 11 रुपये डाला गया फरियादी के मोबाइल मे मैसेज बाक्स मे 15 बार मे उनके एसबीआई के खाता से पैसा कटने का मैसेज आया। 

उन्होने पुलिस को बताया कि इस दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा 600423 रुपये अलग-अलग खातो मे ट्रान्सफर करा लिया गया। जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज करके सायबर सेल की मदद से अरोपियों का लोकेशन पता किया वही पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में तैयार की गई सामान थाना की पुलिस टीम ने जामताड़ा झारखंड मे दबिश देकर आरोपी झरी मंडल को गिरफ्तार करके वाहन आदि जब्त कर लिया। वही फरार उसके पुत्र सहित अन्य के सबंध में पूछताछ पुलिस कर रही है।

ठगों का गढ़ है जामताड़ा

बता दे झारखंड के जिस जिले से रीवा पुलिस ने अपराधी को पकड़ा है वह ऑनलाइन धोखा धड़ी करने वालो का गढ़ माना जाता है। इसके ऊपर कई फिल्मे भी बन चुकीं हैं। हाल ही में एक वेब सीरीज इस जिले के नाम पर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में रिलीज़ हुई थी जिसका नाम है जामताड़ा : सबका नंबर आएगा। रीवा पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है।

Tags:    

Similar News