REWA: जांच टीम को देखते ही शटर बंद कर भागे गल्ला व्यापारी, 15 लाख का अनाज जब्त

Rewa News: रीवा में गल्ला के अवैध भंडारन पर मंडी बोर्ड की टीम ने मारा छापा

Update: 2021-11-21 07:28 GMT

रीवा। गल्ला के अवैध भंडारन के खिलाफ मंडी बोर्ड सख्त हो गया है और व्यापारियों के दुकान एवं गोदामों में जांच कार्रवाई कर रहा है। मंडी बोर्ड की टीम रीवा जिले के बैकुंठपुर में गल्ला व्यापारी जीवेन्द्र गुप्ता के गोदाम में छापामार कार्रवाई करते हुए लगभग 500 क्विंटल आनाज जब्त किया है। मंडी अधिकारियों की माने तो जब्त आनाज की कीमत लगभग 15 लाख रूपये है।

मंडी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

मंडी अधिकारियों ने बताया कि व्यापारी के द्वारा आनाज का भंडारन किया गया था। मुनाफा खोरी के उद्देश्य से आनाज का भंडारन अवैध रूप से किया जाना पाया गया है। जिसके चलते मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रक्ररण पंजीबद्ध किया जा रहा है और व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल व्यापारी सस्ते में किसानों से आनाज की खरीदी करके उसका भंडारन करते है और उसे मंहगे दामों बेच रहे है। यह मुनाफा खोरी की श्रेणी में आता है। जिसके चलते व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

शटर बंद कर भागे व्यापारी

मंडी बोर्ड के संभागाय उड़नदस्ता के साथ ही स्थानिय अधिकारियों के द्वारा बैंकुठपुर के गल्ला व्यापारी जीवेन्द्र गुप्ता के गोदाम में छापामार कार्रवाई किए जाने जानकारी लगते ही अन्य गल्ला व्यापारियों में हड़कम्प मच गया।

बताते है कि व्यापारी आपनी दुकानों का न सिर्फ शटर बंद कर दिए बल्कि दुकान से भाग खड़े हुए। वही व्यापारी लगातार मंडी अधिकारियों की कार्रवाई को लेकर लोकेशन लेते रहें। ज्ञात हो कि रीवा में जमाखोरी और मुनाफा खोरी चरम पर है। व्यापारी इसका जबरदस्त फायदा उठा रहे है। इस कार्रवाई के बाद से व्यापारियों में हड़कम्प की स्थिति है।

Tags:    

Similar News