Rewa News Today : शहर के पॉस इलाके में घर के अंदर युवक को मारी गोली, क्षेत्र में सनसनी
रीवा (Rewa News Today) : शहर के समान थाना अंतर्गत पीके स्कूल के पास उर्रहट मुहल्ला स्थित एक घर में शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और घायल युवक को संजय गांधी अस्पताल ले गई। ;
रीवा (Rewa News Today) : शहर के समान थाना अंतर्गत पीके स्कूल के पास उर्रहट मुहल्ला स्थित एक घर में शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और घायल युवक को संजय गांधी अस्पताल ले गई।
सिर में लगी गोली
पुलिस के मुताबिक गोली लगने से घायल हुआ युवक बोदाबाग अनंतपुर निवासी उदय उर्फ राहुल मिश्रा हैं। युवक के सिर में गोली लगी हैं। जिसके चलते उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और अस्पताल के डॉक्टर सिर में लगी गोली को निकालने के लिये ऑपरेशन में जुटे हुये है।
क्षेत्र में फैली सनसनी
घर के अंदर चलाई गई गोली की घटना से जहां क्षेत्र में हड़कम्प मच गया वही कमरे में मौजूद उसके दो सथी भागने में सफल हो गये। घटी घटना को लेकर लोगो में दहशत व्याप्त है।
किराये के कमरे में घटी घटना
दरअसल उर्रहट निवासी बिहारी सेन के घर में मनगवां निवासी आदित्य तिवारी ने किराये का कमरा ले रखा है। मकान मलिक के पुत्र रवि सेन ने घटना के सबंध में बताया कि आदित्य के कमरे में उसका साथी शिबम सिंह एंव पंकज देवानन थें। इसी बीच राहुल मिश्रा भी कमरे में पहुच गया। कमरे के अंदर तीन लोग मौजूद थे। इसी बीच गोली चलने की आवाज आई।
वे जब कमरे में पहुचे तो उसके साथी शिवम सिंह और पंकज देवानन कमरे से भाग रहे थे। वह कमरें में झांक कर देखा तो राहुल खून से लतपथ पड़ा हुआ था। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।
कमरे में मिला देशी कट्टा
सूचना पर पहुची पुलिस को कमरे से एक देशी कट्टा, कारतूस तथा गांजा पीने वाली चिल्लम भी मिला है। पुलिस उसे जब्त करके कमरे से फरार हुये उसके दोनो साथियों की तलाश कर रही है।
अस्पताल पहुचे पुलिस अधिकारी
युवक को मारी गई गोली के धटना की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा, सीएसपी व सामान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता अस्पताल में पहुच कर जंहा जानकारी ली है वही मौके से साक्ष्य भी जुटाये है।