Rewa News Today : मेडिकल छात्रों ने कायम की दोस्ती की मिसाल, तैयार किया Raunak Upvan, डॉक्टर रौनक की दिलायेगा याद

रीवा (Rewa News Today) : श्यामशाह मेडिकल कालेज (Shyamshah Medical College) के छात्रों ने दोस्ती की मिसाल कायम की है। उन्होने कालेज परिसर में रौनक उपवन (Raunak Upvan) के नाम से एक वाटिका को तैयार किया है। ;

Update: 2021-07-03 13:36 GMT

रीवा (Rewa News Today) : श्यामशाह मेडिकल कालेज (Shyamshah Medical College) के छात्रों ने दोस्ती की मिसाल कायम की है। उन्होने कालेज परिसर में रौनक उपवन (Raunak Upvan) के नाम से एक वाटिका को तैयार किया है। 

वाटिक को तैयार करने के पीछे जहां पर्यावरण सुधार के लिये बढ़ाया गया कदम है तो वही हाल ही में छात्रों ने अपने मेडिकल साथी डॉक्टर रौनक को खो दिया था। उसकी यादो को हमेशा बनाये रखने के लिये इस रौनक उपवन का छात्रों ने निर्माण किया है। इस उपवन में फूलो के साथ ही फलदार पौधे भी लगाये गये है।

साथी को था पौधो से प्यार

मेडिकल छात्रों ने बताया कि डॉक्टर रौनक भंडारी (Dr Raunak Bhandari) बेहद सरल और सहज स्वभाव का था। उसे पौधो से बेहर प्यार था। जिसके चलते उन्होने निर्णय लिया कि उसकी याद में कालेज परिसर के अंदर पौधे तैयार किये जाय। कालेज के सीनियर डॉक्टरो के मार्गदर्शन में इस रौनक उपवन को तैयार करने में वे सफल हुये है। बताया जा रहा है कि इस रौनक उपवन का शुभांरभ डॉक्टर रौनक भंडारी (Dr Raunak Bhandari) के परिजनों के हाथों किया जायेगा।

नहर में डूबने से हुई थी मौत

दरअसल श्यामशाह मेडिकल कालेज में एमबीबीएस (MBBS) के फाइनल ईयर (Final Year) के छात्र डॉक्टर रौनक भंडारी (Dr Raunak Bhandari) की गत माह सिलपरा नहर (Silpara Nahar) में डूबने से मौत हो गई थी। परीक्षा सामाप्त होने के बाद वह अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने गया था। इस बीच सिलपरा नहर (Silpara Nahar) में वे सभी नहाने के लिये उतर गये थे। इसी बीच पानी के तेज बहाव में रौनक बह गया था और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई थी।

Similar News