Rewa News : श्रमिक का गांव के खेत में रस्सी से लटकता मिला शव, निर्माण कम्पनी और पुलिस पर लग रहे आरोप
रीवा। शहर के बिछिया थाना अंतर्गत सिल्परा गांव के खेत में श्रमिक की पेड़ पर लटकती हुई लाश पाई गई है। मृतक पहचान राजेन्द यादव के रूप में की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुची और जांच कर्रवाई कर रही है।
रीवा। शहर के बिछिया थाना अंतर्गत सिलपरा गांव के खेत में श्रमिक की पेड़ पर लटकती हुई लाश पाई गई है। मृतक पहचान राजेन्द यादव के रूप में की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुची और जांच कर्रवाई कर रही है।
पेशे से था मजूदर
बताया जा रहा है कि राजेन्द्र यादव पेशे से मजदूर था। वह सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत लोही में निर्माणाधीन कालोनी में काम करता था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस के चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाते हुये मौत को गले लगा लिया है।
चोरी मामले में पुलिस कर रही थी पूछताछ
मृतक राजेन्द्र के साथी सुरेश ने बताया कि वे दोनो लोही में बन रही कालोनी निर्माण के काम में लगे हुये थे। जंहा मशीन चोरी होने की शिकायत कम्पनी के लोगो सिटी कोतवाली थाना में की थी।
सुरेश की माने तो चोरी मामले पुलिस राजेन्द्र और उसे दो बार थाना में बुलाकर पूछताछ कर चुकी थी। उसका आरोप है कि इस दौरान पुलिस गाली-गलौज के साथ मारपीट भी करके छोड़ दिया था। वही एक बार फिर पुलिस उन्हे थाना बुला रही थी। राजेन्द्र पुलिसिया रौब से डर गया और शायद उसने मौत का रास्ता चुन लिया।
परिजनों में आक्रोश
श्रमिक द्वारा उठाये गये कदम से उसके परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि एक तो कम्पनी के लोगो ने उन पर चोरी का झूठा आरोप लगा रहे तो वही पुलिस चोरी मामले में उसे लगातार प्रताड़ित कर रही थी। जिसके चलते वह दुनिया ही छोड़ दिया। बहरहाल जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आयेगा है।