Rewa News : रात में घर से लापता हुई युवती की सुबह कुएं में मिली लाश, मामला संदिग्ध
रीवा (Rewa News) : जिले के गढ़ थाना अंतर्गत लौरी गांव में एक युवती की कुएं में तैरती हुई लाश पाई गई है। ग्रामीणो की मदद से पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और मर्ग कायम करके जाँच कर रही है।;
रीवा (Rewa News) : जिले के गढ़ थाना अंतर्गत लौरी गांव में एक युवती की कुएं में तैरती हुई लाश पाई गई है। ग्रामीणो की मदद से पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और मर्ग कायम करके जाँच कर रही है।
देर रात लापता हो गई थी युवती
बताया जा रहा है कि युवती शनिवार की देर रात घर से अचानक लापता हो गई थी। नईगढ़ी के बंधवा गांव से रिश्तेदारी में आये युवक पर परिजन तरह-तरह का आरोप लगा रहे है। उनका कहना है कि उनकी लड़की की मौत का जिम्मेदार उक्त युवक है और पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करें।
वही युवक को उन्होने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस घटी घटना मामले में उससे पूछताछ कर रही है।