Rewa News : रीवा में मौत के आकड़ो में उछाल, मजिस्ट्रेट सहित 3 अन्य की कोरोना संक्रमण से मौत

Rewa News : रीवा में मौत के आकड़ो में उछाल, मजिस्ट्रेट सहित 3 अन्य की कोरोना संक्रमण से मौत..रीवा (Rewa News) : कोरोना संक्रमण अब जानलेवा होता जा रहा है, गुरुवार को संक्रमण के चलते चार लोगो ने अपनी जान गवां दी। मरने वालों में न सिर्फ अधेड़ व बजुर्ग थे बल्कि गुरुवार को 32 वर्षीय युवा की भी मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो गई। कोरोना संक्रमण ने गुरुवार को रीवा न्यायालय में पदस्थ मजिस्ट्रेट की भी जान ले ली।

Update: 2021-04-16 10:32 GMT

Rewa News : रीवा में मौत के आकड़ो में उछाल, मजिस्ट्रेट सहित 3 अन्य की कोरोना संक्रमण से मौत

रीवा (Rewa News) : कोरोना संक्रमण अब जानलेवा होता जा रहा है, गुरुवार को संक्रमण के चलते चार लोगो ने अपनी जान गवां दी। मरने वालों में न सिर्फ अधेड़ व बजुर्ग थे बल्कि गुरुवार को 32 वर्षीय युवा की भी मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो गई। कोरोना संक्रमण ने गुरुवार को रीवा न्यायालय में पदस्थ मजिस्ट्रेट की भी जान ले ली।

बताया गया कि बीते 9 अप्रैल से उनका स्वास्थ्य खराब था और कोरोना की जांच कराई तो वह पॉजिटिव निकले जिसके बाद वह होम आइसोलेशन में थे। गुरुवार को उनका स्वास्थ्य बिगड़ा और उन्हें एसजीएमएच भर्ती कराया गया, उनकी हालत नाजुक देख तत्काल उनका उपचार किया गया लेकिन देर शाम उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद न्यायालय परिसर से जुड़े लोगो में खबर हवा की तरह फैल गई और वह अस्पताल भी पहुंच गए। हालांकि कोरोना के चलते उन्हें किसी प्रकार की राहत नहीं मिली। मैसेज नगर निगम को अंतिम संस्कार के लिए देर शाम अस्पताल प्रबंधन ने कर दिया।

सुबह दो लोगो ने तोड़ा दम

शुक्रवार को बंदरिया घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुबह दो लोगो ने तोड़ा दम कोरोना संक्रमण के चलते गुरुवार को मऊगंज निवासी 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बताया गया कि उसको बुधवार को भर्ती कराया गया था जिसका उपचार किया जा रहा था लेकिन गुरुवार को सुबह 4 बजे उसकी मौत हो गई जिसका अंतिम संस्कार निगम द्वारा किया गया। इसके अलावा एक खुटेही थाना विवि क्षेत्र 32 वर्षीय युवा की मौत कोरोना के चलते हो गई जिसका अंतिम संस्कार निगम द्वारा किया गया। हालांकि इस युवा के संबंध में अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी नहीं दी गई लेकिन सूत्रों की माने तो इसकी मौत गुरुवार को एसजीएमएच में उपचार के दौरान हुई। निगम को भेजे गए पत्र में भी अस्पताल प्रबंधन ने युवा के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है कि उसे कब भर्ती किया गया और उसकी मौत कब हुई।

REWA : SGMH के चौथी मंजिल से कूदा जेल प्रहरी, हो गई मौत, 7 मई को होनी थी शादी

परिजन नहीं पहुंचे

वहीं पन्ना जिले के व्हीआईपी थाना कोतवाली क्षेत्र के 78 वर्षीय निवासी बुजुर्ग की मौत भी गुरुवार को उपचार के दौरान सुबह करीब 7.15 बजे हो गई। जिसके अंतिम संस्कार के लिए ननि को पत्र लिखा गया लेकिन परिजनों के न आ पाने की वजह से ननि को उनकी बॉडी नहीं सौंपी गई। बताया गया कि बुजुर्ग के घर में एक बेटा है जो होम आइसोलेट है जिसकी वजह से वह रीवा नहीं आ सका। बुजुर्ग को 13 अप्रैल को भर्ती किया गया था।

Tags:    

Similar News