Rewa News : पुलिस ने डेढ़ क्विंटल नकली खोवा पकड़ा, एक गिरफ्तार

रीवा। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लगभग डेढ़ क्विंटल खोवा पकड़ा है। उक्त खोवा डभौरा से रीवा लाया जा रहा था। खोवा के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो डभौरा से खोवा लाकर रीवा शहर में स्थित दुकानों में वितरित करने का काम करता है। आपको बता दें कि शहर में खोवा की ज्यादातर आपूर्ति तराई क्षेत्र के त्योंथर, जवा, डभौरा अंचल से होती है। 

Update: 2021-04-09 15:04 GMT

रीवा। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लगभग डेढ़ क्विंटल खोवा पकड़ा है। उक्त खोवा डभौरा से रीवा लाया जा रहा था। खोवा के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो डभौरा से खोवा लाकर रीवा शहर में स्थित दुकानों में वितरित करने का काम करता है। आपको बता दें कि शहर में खोवा की ज्यादातर आपूर्ति तराई क्षेत्र के त्योंथर, जवा, डभौरा अंचल से होती है। 

बताया गया है कि गुरुवार को विश्वविद्यालय थाना पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी एक वाहन में पुलिस को लगभग डेढ़ क्विंटल खोवा मिला जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। साथ ही खोवा लेकर रीवा आ रहे व्यापारी कामता प्रसाद गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया। 

मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम

पुलिस द्वारा खोवा पकड़ने की जानकारी खाद्य विभाग को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची खाद्य विभाग टीम द्वारा खोवा की जांच की गई जिसमें खोवा अमानक स्तर का मिलावटी प्रतीत होना पाया गया है। जिसका सेम्पल जांच के लिए लिया गया है। वहीं गिरफ्तार व्यापारी ने बताया गया कि वह डभौरा क्षेत्र से खोवा की खरीदी कर शहर में स्थित दुकानों में वितरित करने का काम करता है। जहां वह गुरुवार को डभौरा से लगभग डेढ़ क्विंटल खोवा लेकर वितरित करने आ रहा था। बता दें कि शादी विवाह का सीजन होने के कारण खोवा की मांग बढ़ने के कारण व्यापारियों द्वारा मिलावटखोरी कर आपूर्ति की जाती है। 

Tags:    

Similar News