रीवा न्यूज: इंस्टाग्राम में मिली पुरानी प्रेमिका तो पत्नी-बच्चों को छोड़कर फरार हुआ पति

रीवा न्यूज: महिला की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस।;

Update: 2024-06-06 05:21 GMT

रीवा न्यूज: पुरानी प्रेमिका के प्रेम जाल में फंसा युवक अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर प्रेमिका के साथ फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि शादी के दस साल पहले दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। युवक को 10 साल पुरानी प्रेमिका इंस्टाग्राम के जरिए मिली, जिसके बाद वह अपनी पत्नी-बच्चों को छोड़कर फरार हो गया।

मामला सुर्ख़ियों में तब आया जब महिला शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची। पूरे मामले में पुलिस ने प्रताड़ना का मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की है। महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा ने बताया कि पंकज मिश्रा नाम के व्यक्ति का 10 साल पहले एक लड़की से अफेयर चलने की बात सामने आई है।

युवक की पत्नी ने बताया कि सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एक बार फिर दोनों की मुलाकात हो गई। जिसके बाद दोनों की बातचीत शुरु हो गई और चोरी छिपे दोनों लुक ठिपकर मुलाकात भी करने लगे। पति के कारनामे की भनक पंकज की पत्नी को लग गई। पत्नी ने जब इसका विरोध कर आपत्ति जताई तो पति ने उसके साथ मारपीट की। फिर कुछ ही दिनों में प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। महिला के मुताबिक वह अपने पति को ढूंढने का हरसंभव प्रयास की लेकिन पता नहीं लगा है। जिसके बाद उसके द्वारा मामले की शिकायत महिला थाना पुलिस से की गई है।

पुलिस के मुताबिक पंकज अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ जिस महिला के साथ भागा है। वो महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। महिला दो बच्चों की मां भी है। पंकज की तरह वह भी अपने पति और बच्चों को छोड़कर फरार है। जिस वजह से पुलिस लगातार दोनों की लोकेशन का पता लगाने में लगी हुई है। घटना के बाद अब महिला पुलिस युवक और उसकी प्रेमिका का पता लगाकर मामले की सच्चाई जानने के प्रयास में लगी हुई है।

Tags:    

Similar News