Rewa News : टीकाकरण को लेकर लिये गये कई निर्णय, इस डेट पर नही लगेगे कोरोना के टीके, यह है वजह

रीवा (Rewa News) :  जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर कई निर्णय लिये गये है। जिससे सभी तरह के टीकाकरण में गति मिल सके। 

Update: 2021-06-29 09:26 GMT

रीवा (Rewa News) :  जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर कई निर्णय लिये गये है। जिससे सभी तरह के टीकाकरण में गति मिल सके। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि 29 जून मंगलवार को तथा 2 जुलाई शुक्रवार को केवल नियमित टीकाकरण होगा। इन दिवसों में कोरोना वैक्सीन के टीके नहीं लगाये जायेंगे। 

3 जुलाई को महज कोरोना की दूसरी डोज

लिये गये निर्णय के तहत 30 जून बुधवार को टीकाकरण नहीं होगा। वही जिले में एक जुलाई को निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में कोविशील्ड वैक्सीन से पहले व दूसरे डोज का टीकाकरण किया जायेगा। इसी तरह 3 जुलाई का दिन दूसरी डोज के लिये निर्धारित किया गया है। 

इस दिन सभी टीकाकरण केन्द्रों में कोवैक्सीन की दूसरी डोज प्राथमिकता से लगाई जायेगी। इसमें 45 साल से अधिक आयु वालों को प्राथमिकता दी जायेगी। यदि वैक्सीन शेष बचती है तो प्रथम डोज के भी टीके लगाये जायेंगे। सभी टीकाकरण केन्द्रों में आधारकार्ड तथा अन्य फोटो पहचान पत्र के आधार पर टीकाकरण की सुविधा निःशुल्क दी जा रही है।

Tags:    

Similar News