Rewa News : पुलिस महानिरीक्षक Umesh Joga ने अज्ञात आरोपियों पर किया 30 हजार का इनाम घोषित
रीवा (Inspector General of Police Umesh Joga announced a reward of 30 thousand on unknown accused) : रीवा जोन के सीधी जिले के मझौली कस्बे में 3 जुलाई को सूरज उर्फ हार्दिक सोनी की दुकान गीता ज्वेलर्स में रात को अज्ञात आरोपियों द्वारा 90 लाख 60 हजार रूपये की लूट तथा डकैती की गई। इसमें 75 लाख रूपये मूल्य का दो किलो सोना, 15 लाख रूपये की 30 किलो चांदी तथा लगभग 60 हजार रूपये नगद राशि शामिल है। घटना दिनांक से अज्ञात आरोपी फरार हैं।
रीवा (Inspector General of Police Umesh Joga announced a reward of 30 thousand on unknown accused) : रीवा जोन के सीधी (Sidhi Loot Kand) जिले के मझौली कस्बे में 3 जुलाई को सूरज उर्फ हार्दिक सोनी की दुकान गीता ज्वेलर्स (Shop Geeta Jewelers) में रात को अज्ञात आरोपियों द्वारा 90 लाख 60 हजार रूपये की लूट तथा डकैती की गई। इसमें 75 लाख रूपये मूल्य का दो किलो सोना, 15 लाख रूपये की 30 किलो चांदी तथा लगभग 60 हजार रूपये नगद राशि शामिल है। घटना दिनांक से अज्ञात आरोपी फरार हैं।
पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा (Inspector General of Police Umesh Joga) ने अज्ञात आरोपियों को बंदी बनाने अथवा बंदी बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 30 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा की गई दिनांक की घोषणा को निरस्त करते हुए यह उद्घोषणा की गई है। यह घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट (police regulation act) के तहत की गई है। इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा।